The Lallantop

Aus Vs WI मैच में दर्शक ने लिया शानदार कैच, लेकिन पाकिस्तानी टीम क्यों ट्रोल होने लगी?

West Indies vs Australia मैच में Sherfane Rutherford के एक सिक्स की काफी चर्चा हो रही है. जहां स्टैंड में मौजूद फैन ने एक हाथ से उनके शॉट को लपक लिया.

Advertisement
post-main-image
वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच में एक दर्शक ने शानदार कैच लपका (Twitter/Cricket.com.au)

वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया (West Indies vs Australia) के खिलाफ तीसरे T20 मैच में शानदार जीत हासिल की. वेस्टइंडीज ने इस मैच को 37 रनों से जीता. इस हाई स्कोरिंग मैच के दौरान दोनों टीम्स की तरफ से काफी छक्के लगे. कुल मिलाकर 22. जिसमें से शेरफेन रदरफोर्ड (Sherfane Rutherford) के एक सिक्स की काफी चर्चा हो रही है और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

दरअसल, वेस्टइंडीज के पारी के 16वें ओवर में  शेरफेन रदरफोर्ड ने शानदार सिक्स लगाया. उन्होंने स्पेंसर जॉनसन के ओवर की चौथी गेंद को स्टैंड में भेज दिया. और इस शॉट को स्टैंड में बैठे एक दर्शक ने बड़ी आसानी से लपक लिया. वो भी सिर्फ एक हाथ से. जबकि दूसरे हाथ में उसने ड्रिंक पकड़ी हुई थी. ऐसे में ये कैच देख पूरा स्टेडियम तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा. इस कैच को लेकर फैन्स ने तरह-तरह के रिएक्शन दिए.

देवाशीष नाम के यूजर ने लिखा,

Advertisement

“पाकिस्तानी फील्डर्स के लिए ये एक ड्रीम कैच है.”

अवनिश नाम के यूजर ने लिखा,

Advertisement

“ये जनाब पाकिस्तानी टीम के फील्डिंग कोच बन सकते हैं.”

नीलेश नाम के यूजर ने एक दर्शक दीर्घा के पुराने कैच का वीडियो शेयर कर लिखा,

“अब इस कैच को मुश्किल कॉम्पिटिशन मिल गया है.”

Advertisement

अमित नाम के यूजर ने लिखा,

"अगर ये जनाब अगली सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलते नजर आएं तो चौंकिएगा मत. उन्होंने अपनी काबिलियत साबित कर दी है."

ये भी पढ़ें: 4 गेंद पर 4 विकेट... रणजी ट्रॉफी मैच में मध्यप्रदेश के बॉलर ने मौज कर दी है

AUS vs WI मैच 

मैच की बात करें तो वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. और ये फैसला सही साबित किया कैरिबियन टीम के बैटर्स ने. रदरफोर्ड और आंद्रे रसल की ताबड़तोड़ बैटिंग की बदौलत विंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट खोकर 220 रन बनाए. रदरफोर्ड ने 40 गेंदों पर पांच चौकों और पांच छक्कों की मदद से नाबाद 67 रन बनाए. जबकि रसल मसल ने 29 गेंदों पर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 71 रन बनाए. उनकी पारी में चार चौके और सात छक्के शामिल रहे.

जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 183 रन ही बना पाई. ऑस्ट्रेलिया की ओर से डेविड वॉर्नर ने 49 गेंद पर 81 और टिम डेविड ने 19 गेंद पर 41 रन की पारी खेली. तीन मैच की इस सीरीज को ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 से अपने नाम किया.

वीडियो: ईशान किशन ने जो किया, उसके बाद BCCI ने बाकियों के लिए भी ये फैसला सुना दिया!

Advertisement