भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 29 अक्तूबर से टी20 सीरीज की शुरुआत होने वाली है. इस सीरीज में जिस एक खिलाड़ी पर सब की नजरें टिकी हुई हैं वह हैं अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma). दुनिया के नंबर वन टी20 बल्लेबाज कमाल के फॉर्म में हैं. वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड (Josh Hazelwood) ने भारतीय बल्लेबाजों को परेशान किया था, लेकिन पूर्व भारतीय कोच अभिषेक नायर को लगता है कि अभिषेक शर्मा के साथ ऐसा नहीं होगा.
अभिषेक शर्मा ऑस्ट्रेलिया में तांडव करेंगे या हेजलवुड उनका विकेट उखाड़ देंगे?
भारत के युवा ओपनर अभिषेक शर्मा रिकॉर्ड 926 रेटिंग अंकों के साथ दुनिया के नंबर 1 टी20 बल्लेबाज हैं. वह पहली बार ऑस्ट्रेलिया में खेलते नजर आएंगे.


अभिषेक शर्मा ने एशिया कप में अपने बल्लेबाजी का रंग दिखाया था. वह यहां सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे थे. अभिषेक नायर को लगता है कि इसी फॉर्म के कारण अभिषेक हेजलवुड पर भारी पड़ेंगे. उन्होंने ब्रॉडकास्टर से बात करते हुए कहा,
अगर अभिषेक शर्मा फॉर्म में हैं, तो हेज़लवुड आउट ऑफ़ फॉर्म होंगे. जिस तरह से वह बल्लेबाजी करते हैं, वह पहली गेंद पर चौका या छक्का लगाने के लिए जाने जाते हैं. अगर आप पावरप्ले में डर पैदा करते हैं, तो यह पूरी पारी में बना रहता है. अभिषेक शर्मा का खेल पर यही प्रभाव है. अगर वह छह ओवर बल्लेबाजी करते हैं, तो भारत 60 से 80 के बीच स्कोर करेगा. इससे उनके साथी बल्लेबाज़ों पर दबाव कम होगा, जबकि विरोधी टीम पर दबाव बढ़ेगा.
हेजलवुड ने भले ही तीन मैचों में तीन विकेट लिए हों, लेकिन 3.13 का इकोनमी रेट यह बताने के लिए काफी है कि वह कितने प्रभावी थे. नायर को लगता है कि हेजलवुड अभिषेक को चुनौती दे सकते हैं, लेकिन भारतीय बल्लेबाज भारी पड़ेगा. नायर ने कहा,
अभिषेक के लिए कितना तैयार ऑस्ट्रेलिया?यह उनके लिए एक बड़ी परीक्षा होगी, खासकर हेजलवुड के खिलाफ, जो अच्छी लय में हैं और अतिरिक्त उछाल हासिल कर रहे हैं. हालांकि, मुझे लगता है कि आईपीएल और दक्षिण अफ्रीका में खेलकर उन्होंने काफी अनुभव हासिल कर लिया है. उनकी मानसिकता निडर है और वे ऑस्ट्रेलिया में अपना नाम बनाना चाहेंगे. यह उनके लिए एक अच्छा मौका है, क्योंकि यहां सम्मान हासिल करना बेहद संतोषजनक है.
अभिषेक शर्मा कितना खतरनाक हो सकते हैं, ऑस्ट्रेलिया को भी इसका अंदाजा है. उन्होंने शायद इसके लिए पूरा प्लान भी तैयार कर लिया है. मिचेल मार्श से जब अभिषेक को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा,
अभिषेक बेहद खास टैलेंट हैं, वह टीम के लिए लय तय करते हैं और सनराइजर्स के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. वह निश्चित रूप से हमारे लिए एक चुनौती होंगे, लेकिन आप यही चाहते हैं. दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के खिलाफ खुद को परखना. हम इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
अभिषेक शर्मा ने अपने टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर की शानदार शुरुआत की है. उन्होंने 23 पारियों में 849 रन बनाए हैं, जिसमें उनके नाम दो शतक और पांच अर्धशतक हैं. वह रिकॉर्ड 926 रेटिंग अंकों के साथ दुनिया के नंबर 1 टी20 बल्लेबाज भी हैं. अभिषेक शर्मा पहली बार ऑस्ट्रेलिया में खेलने वाले हैं. उन्होंने अब तक भारत, वेस्टइंडीज, यूएई और साउथ अफ्रीका में मैच खेले हैं.
वीडियो: ICU में एडमिट हुए श्रेयस अय्यर, बीसीसीआई ने क्या बताया?











.webp)

.webp)






