पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने एशियन क्रिकेट काउंसिल को एक पत्र लिखकर मुआवजे की मांग की है. PCB ने एशिया कप के ‘गेट मनी’ के नुकसान के कारण ये मांग की है. मतलब कि PCB को श्रीलंका में हो रहे मैच से घाटा हुआ है. मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात का खुलासा हुआ है. हालांकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की तरफ से मुआवजे को लेकर कोई ऑफिशियल बयान जारी नहीं किया गया है.
एशिया कप से घाटा, बिगड़े पाकिस्तान ने जय शाह से मुआवजे की मांग कर डाली!
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड गुस्से में है, बड़े आरोप लगाए हैं...

टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी खबर के अनुसार बोर्ड के अध्यक्ष जका अशरफ ने ACC अध्यक्ष जय शाह को औपचारिक पत्र लिखकर मुआवजा देने की मांग की है. इसके साथ ही अशरफ ने श्रीलंका में मैचों के कार्यक्रम तय करने को लेकर भी सवाल उठाए हैं. PCB चीफ ने आरोप लगाया है कि उन्हें बिना बताए ही शेड्यूल में बदलाव किया गया.
रिपोर्ट के मुताबिक PCB चीफ ने कहा है कि पांच सितंबर को बैठक में दोनों मेजबान देशों और ACC सदस्यों ने यह फैसला किया था कि सुपर-4 मैचों का आयोजन हंबनटोटा में होना चाहिए. जिसके बाद श्रीलंका के मुख्य क्यूरेटर पिच तैयार करने के लिए वहां रवाना हो गए थे. ACC ने इसकी पुष्टि करते हुए PCB को एक ईमेल भी भेजा था. अशरफ ने आगे हैरानी जताते हुए कहा कि कुछ देर बाद PCB से कहा गया कि वह इस मेल पर विचार न करे. अशरफ के मुताबिक बाद में घोषणा कर दी गई कि मैच पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कैंडी और कोलंबो में ही होंगे.
ये भी पढ़ें: अब सबको मिलेंगे वर्ल्ड कप के टिकट? BCCI के इस ऐलान से दिन बन जाएगा!
नजम सेठी ने उठाए थे सवालइससे पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष नजम सेठी ने श्रीलंका में एशिया कप का आयोजन करने पर सवाल उठाए थे. सेठी ने बारिश के चलते धुले भारत-पाकिस्तान मैच के बाद कहा था कि एशिया कप UAE में कराया जा सकता था. लेकिन नहीं कराया गया. सेठी ने एक्स पर पोस्ट किया था,
'कितना निराशाजनक है. बारिश ने क्रिकेट के सबसे बड़े मैच को बिगाड़ दिया. लेकिन इसका तो अनुमान था ही. PCB चेयरमैन के रूप में मैंने ACC से UAE में खेलने का आग्रह किया था लेकिन श्रीलंका को मेजबानी देने के लिए बेकार से बहाने बनाए गए.
नजम सेठी के इस बयान के बाद जय शाह ने जवाब देते हुए कहा था,
‘एशिया कप 2022 UAE में T20 फ़ॉर्मेट में खेला गया था. इस बात पर जोर देना जरूरी है कि T20 टूर्नामेंट को सीधे तौर पर 100 ओवर वाले वन-डे फ़ॉर्मेट से कंपेयर नहीं किया जा सकता. इस मामले में, ACC मेंबर्स को अपनी हाई-परफॉर्मेंस टीम्स से फीडबैक मिला था, जिसमें सितंबर के महीने में UAE में वनडे मैच खेलने को लेकर चिंता जताई गई थी.'
बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच सुपर-4 का मैच 10 सितंबर को कोलंबो में खेला जाना है. इस मैच के दौरान भी बारिश की संभावना जताई गई है. अब देखना होगा कि इस मैच का नतीजा निकल पाता है या नहीं.