भारतीय टीम ने एशिया कप (Asia Cup 2025) के रोमांचक फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर ट्रॉफी अपने नाम की. भारत में जहां एक तरफ फैंस इस जीत से खुश नजर आए, वहीं, पाकिस्तानी फैंस का चेहरा देखने लायक रहा. कई फैंस ने इस हार का ठीकरा पाकिस्तानी गेंदबाज हारिस रउफ पर फोड़ा.
'तोप के आगे बांधकर उड़ा देना चाहिए...', भारत से हारने के बाद PAK टीम पर भड़क गए पाकिस्तानी
Ind vs Pak Match: भारतीय टीम से मैच हारने के बाद पाकिस्तानी फैंस काफी नाराज और मायूस नजर आए. लोगों ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम को हार के लिए जिम्मेदार ठहराना शुरू कर दिया. क्या कहा?
.webp?width=360)

पाकिस्तानी यूट्यूबर शोएब चौधरी ने मैच के बाद पाकिस्तानी आवाम से
पाकिस्तान का भारत के हाथों हारना एक खानदानी पेशा है. ये हर बार हारते हैं. मैं तो कहता हूं इनके साथ ऐसा सलूक करना चाहिए, जो हिटलर ने किया था. इन्हें तोपों के आगे बांधकर 21 तोपों की सलामी दे देनी चाहिए.
आगे कहा कि पाकिस्तान लौटने पर टीम का इस्तकबाल अंडे और टमाटर से करना चाहिए. फैंस ने PCB (Pakistan Cricket Board) और टीम मैनेजमेंट पर भी सवाल उठाए. मैच खत्म होने के बाद मीडिया से बात करते हुए एक फैन ने कहा,
पाकिस्तान दोबारा मैच नहीं जीत पाया, लेकिन मैच बहुत एंटरटेनिंग था... हम अगली बार मैच जीतने की उम्मीद के साथ फिर से आएंगे.
कुछ फैंस ने पाकिस्तानी प्लेयर हारिस रउफ की गेंदबाजी की आलोचना की. एक ने कहा, “...हैरिस रऊफ ने खराब गेंदबाजी की. ऐसा कभी नहीं लगा कि वो एक पेशेवर गेंदबाज हैं... मैं टीम इंडिया को बधाई देता हूं.” वहीं एक फैन ने कहा,
हमने क्रिकेट मैच का भरपूर आनंद लिया. अगर हारिस रऊफ ने अच्छी गेंदबाजी की होती और छक्के नहीं खाए होते, तो हम मैच जीत जाते…
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान को असली ट्रोल पीएम मोदी ने किया!
अकरम ने तिलक की तारीफ कीपाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज वसीम अकरम ने मैच के बाद कहा कि तिलक वर्मा ने दबाव में जिस तरह से बल्लेबाजी की, वह लाजवाब था. इस भारतीय बल्लेबाज ने 41 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और फिर अगली 12 गेंदों में 19 रन बनाए. उनकी पारी में तीन चौके और चार छक्के शामिल थे, जिनमें से एक आखिरी ओवर में लगा.
वीडियो: नेतानगरी: एशिया कप में 'नो हैंडशेक' विवाद की पूरी कहानी, गंभीर को गया एक फोन, मुनीर एंगल भी पता लगा