एशिया कप (Asia Cup 2025) में 15 सितंबर को ओमान को 42 रन से हराकर मेजबान यूएई ने अपने सुपर-4 की उम्मीदें कायम रखी हैं. इस मुकाबले में यूएई के लिए पहले ओपनिंग करते हुए मोहम्मद वसीम (Mohammed Waseem) और लीशान शराफू ने फिफ्टी लगाई. इसके बाद जुनैद सिद्दिकी ने गेंद से कमाल किया. तीनों ने टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई. बुधवार को अगर यूएई पाकिस्तान के खिलाफ जीत हासिल करती है तो वो इस टूर्नामेंट के अगले चरण में पहुंचा सकती है. हालांकि इसके लिए ये जरूरी है कि भारत अपने आखिरी ग्रुप मैच में ओमान को हरा दे.
Asia Cup: यूएई की सुपर-4 की उम्मीदें कायम, बस पाकिस्तान पर चाहिए जीत
कप्तान मोहम्मद वसीम और सलामी बल्लेबाज अलीशान शराफू के अर्धशतक और जुनैद सिद्दिकी की शानदार गेंदबाजी की बदौलत यूएई ने ओमान को 42 रन से हराया. उनके सुपर चार में जगह बनाने की उम्मीद बरकरार है.


यूएई की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी थी और अपने ओपनर्स की बदौलत उन्होंने पांच विकेट पर 172 रन बनाए. यूएई के ओपनर वसीम ने 54 गेंद में 69 रन बनाए. वह आखिरी ओवर में आउट हुए. वहीं शराफू ने 38 गेंद में 51 रन की पारी खेली. यह स्कोर घरेलू टीम की जीत के लिए काफी था. जवाब में ओमान की पूरी टीम 18.4 ओवर में 130 रनों पर सिमट गई.
ओमान की शुरुआत थी खराबओमान की शुरुआत खराब रही. सिद्दकी ने ओमान के दोनों सलामी बल्लेबाजों आमिर कलीम (02) और कप्तान जतिंदर सिंह (20) को महज 23 रन के स्कोर पर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. तब टीम का स्कोर 23 रन था. बाएं हाथ के स्पिनर हैदर अली ने फिर दो विकेट चटकाए. सात ओवर में ओमान ने 50 ओवर के स्कोर पर अपने पांच विकेट खो दिए थे. यहां से आर्यन बिष्ट और विनायक शुक्ला ने पारी को संभालने की कोशिश की जिससे ओमान ने 10 ओवर में पांच विकेट पर 74 रन बना लिए.
यह भी पढें- पाकिस्तान एशिया कप से हट सकता है, अगर इस आदमी को नहीं निकाला गया
20 ओवर भी नहीं खेल पाई ओमान की टीमइसके बाद जवादुल्लाह ने आर्यन बिष्ट को आउट किया जो कि 24 रन बना चुके थे. जितेन भी 13 रन बनाकर उनका ही शिकार बने. जुनैद सिद्दकी ने फिर विकेटकीपर बल्लेबाज विनायक शुक्ला को जवादुल्लाह के हाथों कैच कराया. ओमान की टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल सकी और 18.4 ओवर में ही ऑलआउट हो गई. यूएई की ओर से जुनैद सिद्दकी ने चार, हैदर अली और मोहम्मद जवादुल्लाह ने 2-2 विकेट लिए. ओमान को पहले मैच में पाकिस्तान ने और यूएई को भारत ने हराया था .
वीडियो: मैं विराट कोहली की बायोपिक बनाना पसंद नहीं करूंगा, जानता हूं उस इंसान को- अनुराग कश्यप