वाइड बॉल पर हिट विकेट, ऐसा आउट आपने पहले कभी नहीं देखा होगा!
कैरिबियन प्रीमियर लीग का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें शाई होप (Shai Hope) को अजीबोगरीब तरीके से आउट होते देख आप भी हैरान रह जाएंगे.

कैरिबियन प्रीमियर लीग (CPL) में अक्सर ऐसे मुकाबले खेले जाते हैं, जिसमें रनों का अंबार लगता है. इन मुकाबलों में बैटर्स जमकर बॉलर्स की धुनाई करते हैं. इनके वीडियोज काफी वायरल भी होते हैं. लेकिन इस बार एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें शाई होप (Shai Hope) को अजीबोगरीब तरीके से आउट होते देख आप भी हैरान रह जाएंगे.
दरअसल, 30 अगस्त को कैरेबियन प्रीमियर लीग में त्रिनबागो नाइट राइडर्स और गुयाना अमेजन वॉरियर्स का मैच हुआ. इस मुकाबले में वॉरियर्स के लिए खेलने वाले शाई होप अच्छी बैटिंग कर रहे थे. वो 39 रन की पारी खेल चुके थे. तभी त्रिनबागो की ओर से 15वां ओवर टैरेंस हिंड्स बॉलिंग करने आए. ओवर की पहली गेंद उन्होंने वाइड डाली. जिस पर शाई होप ने करारा रिवर्स शॉट खेलने की कोशिश की. लेकिन गेंद उनकी पहुंच से दूर थी. ऐसे में गेंद और बल्ले का सही से संपर्क हुआ नहीं. लेकिन शॉट खेलने के चक्कर में उनके बल्ले का संपर्क सीधे विकेट से हो गया और वो हिट विकेट आउट हो गए.
टीम पर पड़ गया भारीहोप का इस तरह से आउट होना उनकी टीम पर भी भारी पड़ा और गुयाना वॉरियर्स को इस मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा. गुयाना की तरफ से ड्वेन प्रीटोरियस ने 16 गेंदों पर 21 रन और क्वेंटिन सैम्पसन ने 19 गेंदों पर 25 रन बनाए. जबकि रोमारियो शेफर्ड ने 19 रनों की पारी खेली. त्रिनबागो की ओर से अकील हुसैन ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए.
ये भी पढ़ें: राजस्थान रॉयल्स से अचानक क्यों अलग हुए द्रविड़, अंदरूनी लड़ाई बनी वजह?
जवाब में एलेक्स हेल्स और कॉलिन मुनरो ने मिलकर त्रिनबागो नाइटराइडर्स को शानदार शुरुआत दिलाई. दोनों ने पहले विकेट के लिए महज 63 गेंदों पर 116 रन जोड़े. हेल्स ने 43 गेंदों में तीन चौके और सात छक्के की मदद से 74 रन की बेहतरीन पारी खेली. जबकि मुनरो ने 30 गेंदों में 52 रन बनाए. दोनों की बेहतरीन पारियों के दम पर त्रिनबागो नाइटराइडर्स ने 16 गेंद बाकी रहते मैच को 6 विकेट से अपने नाम कर लिया. गुयाना वॉरियर्स के लिए चारों विकेट कप्तान इमरान ताहिर ने हासिल किए.
वीडियो: धोनी की CSK में आते ही शिवम दुबे वेस्टइंडीज पावर वाली लिस्ट में छा गए!