भारतीय महिला हॉकी टीम (Indian Women's Hockey Team) को एशिया कप फाइनल में चीन से हार मिली. भारत ने मैच में एक गोल की बढ़त हासिल की थी, लेकिन चीन ने वापसी की और 4-1 से मैच अपने नाम कर लिया. चीन ने इससे पहले, 1989 में हॉन्गकॉन्ग और 2009 में बैंकॉक में एशिया कप जीता था. वहीं, इस हार से भारत ने अगले साल होने वाले वर्ल्ड कप (Hockey World Cup) के लिए सीधे क्वालीफाई करने का मौका भी गंवा दिया.
एशिया कप हॉकी के फाइनल में भारतीय महिला टीम का हार्टब्रेक, वर्ल्ड कप का टिकट कटाने से चूकीं
भारत को इस पूरे टूर्नामेंट में अपनी अनुभवी गोलकीपर सविता और पेनाल्टी कॉर्नर स्पेशलिस्ट दीपिका की कमी भारी पड़ी. दोनों खिलाड़ी चोट के चलते टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं थीं.
.webp?width=360)

भारत की शुरुआत अच्छी रही थी. मैच के पहले ही मिनट में भारत को पेनल्टी कॉर्नर मिला, जिसे नवनीत कौर ने गोल में बदला. पहला गोल गंवाने से चीन की टीम बहुत एक्टिव नजर आई. उन्होंने लगातार भारतीय गोल पर अटैक किया. चीन को इसके बाद लगातार तीन पेनाल्टी कॉर्नर मिले, लेकिन वो किसी को भी गोल में बदल नहीं सके.
चीन के लिए जिशिया ने दागा बराबरी का गोलदूसरे क्वार्टर की शुरुआत में ही चीन को दो मिनट में दो पेनाल्टी कॉर्नर मिले, लेकिन इस बार भी गोल नहीं हुआ. मैच के 21वें मिनट में जिशिया यू ने चीन के लिये बराबरी का गोल दागा. हाफ टाइम तक दोनों टीमें 1-1 से बराबरी पर थीं.
भारत ने दूसरे हाफ में अटैकिंग खेल तो दिखाया, लेकिन फायदा नहीं हुआ. चीन के डिफेंस ने भारतीय खिलाड़ियों को सर्कल में घुसने ही नहीं दिया. इस बीच तीसरे क्वार्टर के चौथे ही मिनट में होंग ली ने शानदार फील्ड गोल करके चीन को बढ़त दिला दी. 41वें मिनट में होंग ली के इस गोल ने चीन को मैच में 2-1 से आगे कर दिया.
चीन ने आखिरी क्वार्टर में दागे दो गोलआखिरी क्वार्टर में मेइरोंग जू ने 51वें मिनट में तीसरा और जियाकी झोंग ने 53वें मिनट में चौथा गोल दागकर चीन को तीसरा एशिया कप खिताब और विश्व कप में जगह दिलाई. भारत को इस पूरे टूर्नामेंट में अपनी अनुभवी गोलकीपर सविता और पेनाल्टी कॉर्नर स्पेशलिस्ट दीपिका की कमी भारी पड़ी. खासतौर पर फाइनल में. सविता और दीपिका चोट के कारण टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं थी. वहीं मुमताज खान, लालरेम्सियामी और सुनेलिटा टोप्पो फाइनल में खास प्रदर्शन नहीं कर पाईं. भारत को अब वर्ल्ड कप में जगह बनाने के लिए क्वालीफायर खेलने होंगे.
वीडियो: T20 में 304 रन ठोककर इंग्लैंड ने भारत का ये रिकॉर्ड तोड़ डाला, अब बस नेपाल-जिम्बाम्ब्वे आगे