The Lallantop

पाकिस्तानी लड़की ने विराट कोहली को लेकर जो बोला, भारतीयों का दिल जीत लेगा

पाकिस्तानी लड़की से जब पूछा गया कि वो बाबर और विराट में से किसे चुनेंगी तो पता है क्या जवाब दिया?

Advertisement
post-main-image
विराट कोहली की पाकिस्तानी फैन गर्ल का वीडियो वायरल (फोटो- PTI/ Twitter)

एशिया कप 2023 में भारत-पाकिस्तान के बीच पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया. मैच में सिर्फ एक इनिंग का खेल हो पाया. ऐसे में इस मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे करोड़ों क्रिकेट प्रेमियों को निराशा हाथ लगी. इसी तरह, एक पाकिस्तानी महिला फैन को भी मैच में निराश होना पड़ा. हालांकि इसके पीछे की वजह बारिश नहीं, बल्कि विराट कोहली रहे. सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी महिला का वीडियो वायरल हो रहा है. और लोग उनकी बातों से गदगदा गए हैं.

Advertisement

दरअसल, मैच में इंडियन टीम की इनिंग पूरी हुई. टीम इंडिया 48.5 ओवर में 266 रन ही बना सकी. मैच में विराट कोहली कुछ खास नहीं कर पाए और महज़ चार रन बनाकर आउट हो गए थे. इससे उनकी पाकिस्तानी फैन भी बेहद निराश हो गईं. वायरल वीडियो में महिला फैन ने कहा है, 

“विराट कोहली मेरे फेवरेट प्लेयर हैं. मैं खासकर उनके लिए यहां पर मैच देखने आई थी क्योंकि मैं उन्हें देखना चाहती थी. मैं उनके शतक की उम्मीद कर रही थी, लेकिन मेरा दिल टूट गया.”

Advertisement

महिला फैन से सवाल किया गया कि आप पाकिस्तान और विराट कोहली दोनों को सपोर्ट कर रही हैं? इसके जवाब में महिला ने अपने चेहरे के दोनों तरफ भारत और पाकिस्तान के झंडे को दिखाते हुए कहा,

‘’देखिए ये पाकिस्तान है, ये इंडिया है और दोनों साथ हैं.''

इस दौरान महिला के बगल में खड़ा एक इंसान कहता है कि ये इंडिया को नहीं सिर्फ विराट को सपोर्ट कर रही हैं. जवाब में वो कहती हैं, 

Advertisement

“चाचा पड़ोसियों से प्यार करना कोई बुरी बात तो नहीं है न.”

महिला से जब पूछा गया कि वो बाबर और विराट में से किसे चुनेंगी तो उन्होंने कोहली को चुना.

मैच में क्या हुआ?

मैच की बात करें तो रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी. और उनका ये फैसला शुरू में ही ग़लत साबित हो गया. पहले चार ओवर भारतीय ओपनर्स किसी तरह निकाल लिए. लेकिन फिर बारिश के चलते मैच रोकना पड़ा.

पांचवें ओवर की आखिरी गेंद शाहीन ने अंदर घुसा दी. रोहित पूरी तरह से बीट हुए और बोल्ड होकर वापस चले गए. उन्होंने ग्यारह रन का योगदान दिया.

सातवां ओवर लेकर लौटे अफ़रीदी ने विराट कोहली को भी बोल्ड कर वापस भेज दिया. अफ़रीदी की ये गेंद कोहली के बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर विकेट्स में घुस गई. और फिर हारिस रऊफ़ ने दसवें ओवर में श्रेयस को भी वापस भेज दिया. हालांकि बाद में ईशान-हार्दिक और लोवर ऑर्डर ने मिलकर टीम इंडिया को 266 के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया.

हार्दिक ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 87 रन बनाए जबकि ईशान ने 82 रन का योगदान दिया. टीम इंडिया के लिए तीसरा सबसे बड़ा स्कोर एक्स्ट्राज़ का रहा. इस तरीके से स्कोरबोर्ड में 20 रन जुड़े. जबकि बुमराह ने 16 रन का योगदान दिया. रविंद्र जडेजा और अय्यर ने 14-14 रन बनाए. रोहित ने 11 और गिल ने 10 रन का योगदान दिया. पाकिस्तान की तरफ से शाहीन अफरीदी ने चार विकेट लिए. हालांकि इसके बाद तेज बारिश होने लगी और आगे का खेल नहीं हो पाया.

वीडियो: इंडिया बनाम पाकिस्तान से पहले सौरभ द्विवेदी को कौन से किस्से याद आए

Advertisement