The Lallantop

''वो जरूरी खिलाड़ी हैं लेकिन...'' जडेजा से रिश्ते सुधरे थे कि मांजरेकर ये क्या बोल गए!

ऑलराउंडर जडेजा क्या कर पाएंगे युवराज सिंह से बराबरी? उठा सवाल तो...

Advertisement
post-main-image
संजय मांजरेकर ने जडेजा को लेकर क्या कहा? (AFP/PTI)

भारत ने एशिया कप (Asia Cup) के दूसरे मुकाबले में नेपाल को हरा दिया. बारिश से प्रभावित मैच में टीम इंडिया ने 10 विकेट से जीत हासिल की. इस मैच का नतीजा डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर निकला. रवींद्र जडेजा और मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) की घातक गेंदबाज़ी के कारण नेपाल की टीम पहले बैटिंग करते हुए 230 रन पर सिमट गई. जडेजा के इस शानदार प्रदर्शन के बाद संजय मांजरेकर का बयान सामने आया है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

जडेजा पिछले कुछ समय से लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. बॉलिंग के साथ-साथ उन्होंने कई मौकों पर शानदार बैटिंग भी की है. ऐसे में क्रिकेट फैन्स उनसे इसी ऑलराउंड प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे हैं, जैसे साल 2011 के वर्ल्ड कप में युवराज सिंह ने किया था. इसको लेकर मांजरेकर ने स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा कि-

2011 में हमारे पास बैटिंग ऑलराउंडर के तौर पर युवराज सिंह थे. उनकी बल्लेबाजी की तुलना जडेजा से करना उचित नहीं है. इसलिए मैं उन्हें एक बॉलिंग ऑलराउंडर के रूप में देखता हूं, जो नंबर 7 या नंबर 8 पर आकर किसी भी टीम के लिए खतरा हो सकते हैं. पिछले कुछ साल में उनका व्हाइट बॉल करियर पूरी तरह से बदल गया है.

Advertisement

ऑलराउंडर जडेजा ने नेपाल के खिलाफ मैच में 40 रन देकर तीन विकेट लिए. उन्होंने नेपाल के मिडिल ऑर्डर के तीन खिलाड़ियों के विकेट चटकाए. उनके प्रदर्शन को लेकर संजय मांजरेकर ने कहा कि यह लगभग तय है कि जडेजा विश्व कप के सभी मैच खेलेंगे. भारतीय टीम को उनकी काफी जरूरत है. अक्षर पटेल रिजर्व के तौर पर होंगे, लेकिन जडेजा फर्स्ट च्वॉइस स्पिन बॉलिंग ऑलराउंडर होंगे. यदि पिच रफ होगी और सामने अच्छी टीम होगी, तो वो 10 ओवर जरूर डालेंगे.

# 2019 में बिगड़े थे रिश्ते

दरअसल, साल 2019 वनडे वर्ल्ड कप के दौरान संजय मांजरेकर और रविंद्र जडेजा के रिश्ते बिगड़ गए थे. तब मांजरेकर ने जडेजा पर निशाना साधते हुए कहा था,

‘मैं टुकड़ों में परफॉर्म करने वाले खिलाड़ी का फैन नहीं हूं.’

Advertisement

इसके बाद भारतीय ऑलराउंडर ने कमेंटेटर के बयान पर पलटवार किया था. उन्होंने कहा था,

‘मैंने आपसे दोगुने मुकाबले खेले हैं. और अभी भी खेल रहा हूं. जिन्होंने कुछ हासिल किया है, उनका सम्मान करना सीखें.’

# Asia Cup 2022 में सुधरे रिश्ते!

एशिया कप 2022 में भारत और पाकिस्तान के ग्रुप स्टेज मैच के बाद जडेजा ने संजय मांजरेकर से बात की थी. मांजरेकर ने अपनी बात शुरू करने से पहले ही जडेजा से सवाल कर दिया था. उन्होंने जडेजा से पूछा,

‘सबसे पहले तो, आप मुझसे बात कर सकते हैं… है ना, जडेजा?'

तब जडेजा ने भी मुस्कुराते हुए कहा था,

‘हां, क्यों नहीं.'

बताते चलें कि इसके बाद भी कई मौकों पर रविंद्र जडेजा और संजय मांजरेकर एक दूसरे की तारीफ करते हुए नजर आए थे. ऐसे में अब देखना होगा कि मांजरेकर के इस बयान पर जडेजा का क्या रिएक्शन होता है.

वीडियो: गौतम गंभीर का गंदा इशारा दिखाने का ये कारण बता रहे हैं!

Advertisement