The Lallantop

शाहीन का पहला ओवर.. रोहित ने इतिहास ही बदल दिया!

शाहीन के साथ ऐसा कोई नहीं कर पाया था.

Advertisement
post-main-image
रोहित शर्मा ने किया कमाल (AP)

एशिया कप सुपर-4 में भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) का मैच खेला जा रहा है. टीम इंडिया पहले बैटिंग कर रही है. और शानदार बैटिंग कर रही है. पिछले मैच में इंडियन टीम को खासा परेशान करने वाले शाहीन अफरीदी को मैच में दोनों ओपनर्स ने टारगेट किया. इस दौरान रोहित शर्मा (Rohit sharma) ने शाहीन के ओवर में वो कमाल कर दिया, जो आज तक कोई और बैटर नहीं कर पाया था.

मैच में पाकिस्तानी कैप्टन बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले बोलिंग चुनी. पाकिस्तान की तरफ से शाहीन अफरीदी ने पिछले मैच की तरह ही शुरुआत की और पहली पांच गेंद पर एक भी रन नहीं दिया. लेकिन ओवर की आखिरी गेंद थोड़ी लूज रही. जिसका फायदा उठाते हुए रोहित शर्मा ने सिक्स के साथ अपना और टीम का खाता खोल दिया. इसके साथ ही रोहित, शाहीन के पहले वनडे ओवर में छक्का जड़ने वाले दुनिया के इकलौते बल्लेबाज़ बन गए.

Add Lallantop As A Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

वहीं साल 2023 की बात करें तो ये केवल दो पाकिस्तानी गेंदबाजों ने मैच के शुरुआती 10 ओवर्स में छक्का खाया है. शाहीन के अलावा इस लिस्ट में दूसरा नाम मोहम्मद नवाज का है. शाहीन के साथ ऐसा दूसरी बार हुआ है.

Advertisement

शाहीन ने अपने पहले स्पेल के तीन ओवर में कुल 31 रन खर्च किए. हालांकि इसके बाद वो फील्डिंग करते हुए चोटिल हो गए. कैच लेने की कोशिश में उनके हाथ में चोट लग गई और उन्हें मैदान छोड़कर जाना पड़ा.

अय्यर की जगह राहुल

इंडियन टीम की प्लेइंग इलेवन की बात करें तो इसमें दो बदलाव किए गए हैं. लंबे समय से चोट से जूझ रहे केएल राहुल की टीम में वापसी हुई है. जिसके पीछे की वजह श्रेयस अय्यर का चोटिल होना बताया गया है. कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस के समय बताया कि श्रेयस अय्यर को पीठ में ऐंठन हो गई है.

Advertisement

श्रेयस ने अब तक दोनों मैच में हिस्सा लिया था. पहले मैच में उन्होंने 9 बॉल पर 14 रन की पारी खेली थी. इस पारी में दो शानदार चौके भी जड़े थे. हालांकि, वो अटैक करते हुए आउट हो गए थे. जबकि नेपाल के खिलाफ उन्हे बैटिंग नहीं मिली है. वहीं जसप्रीत बुमराह की भी टीम में वापसी हुई है. उन्हें मोहम्मद शमी की जगह टीम में शामिल किया गया है.

भारत की प्लेइंग XI:

रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, रविन्द्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज.

Advertisement