The Lallantop

श्रीलंका के खिलाफ़ बोलिंग करने उतरे बुमराह को देख फ़ैन्स क्यों घबराए?

'बुमराह भाई संभलकर.'

Advertisement
post-main-image
जसप्रीत बुमराह ने अपना टखना ही मोड़ लिया था (फ़ाइल फ़ोटो)

जसप्रीत बुमराह. टीम इंडिया के सुपर स्टार. बुमराह ने अभी-अभी चोट से वापसी की है. श्रीलंका में चल रहा Asia Cup 2023 लंबे वक्त के बाद उनका पहला वनडे टूर्नामेंट है. और इसमें अभी तक बुमराह ने बेहतरीन बोलिंग की है. पाकिस्तान के खिलाफ़ गज़ब करने के बाद वह श्रीलंका के खिलाफ़ खेलने उतरे थे. और इस मैच की शुरुआत में ही उन्हें थोड़ी दिक्कत हुई, जिसने भारतीय फ़ैन्स को डरा दिया.

Advertisement

बुमराह को बीते साल बैक इंजरी हुई थी. जिसके चलते वह T20 वर्ल्ड कप और IPL, दोनों से बाहर रहे थे. तक़रीबन साल भर बाद उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ़ हुई T20I सीरीज़ के साथ वापसी की थी. वापसी के बाद से बुमराह अच्छी लय में दिख रहे हैं. फ़ैन्स को इसी साल भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप में उनसे बहुत उम्मीदें हैं. और इसीलिए मंगलवार, 12 सितंबर को श्रीलंका के खिलाफ़ बुमराह को परेशानी में देख, फ़ैन्स का दिल बैठ गया था.

हुआ ये कि बुमराह ने श्रीलंका के खिलाफ़ बोलिंग की शुरुआत की. और शुरुआत में ही एक गेंद फ़ेंकते वक्त उन्हों अपना टखना मोड़ लिया. बुमराह का टखन फ़ॉलो-अप में मुड़ा. और ये दृश्य देखते ही फ़ैन्स डर गए. हालांकि बुमराह को इससे ज्यादा नुकसान नहीं हुआ. उन्होंने बाद में वापसी की और अपना स्पेल पूरा किया. बुमराह ने ना सिर्फ़ अपना स्पेल पूरा किया, बल्कि उन्होंने पतुम निसंका का बड़ा विकेट भी निकाला.

Advertisement

बुमराह की हालत से परेशान एक फ़ैन ने ट्वीट किया,

‘बुमराह भाई संभलकर, और चोट नहीं.’


एक दूसरे फ़ैन ने लिखा,

Advertisement

‘उम्मीद करता हूं कि बुमराह ठीक होंगे. चोटों की बात आए तो वह सबसे दुर्भाग्यशाली प्लेयर्स में से एक हैं.’

बात मैच की करें तो भारत ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया. टीम की शुरुआत देखकर रोहित का ये फैसला सही भी लगा. लेकिन 11.1 ओवर्स में 80 के टोटल पर शुभमन गिल के आउट होने के बाद मामला बिगड़ गया. 90 के टोटल पर विराट कोहली और 91 पर रोहित शर्मा भी आउट हो गए. रोहित ने टीम के लिए सबसे ज्यादा, 53 रन की पारी खेली. जबकि केएल राहुल ने 39, ईशान किशन ने 33 और अक्षर पटेल ने 26 रन बनाए. गिल ने 19 रन जोड़े.

टीम इंडिया पूरे पचास ओवर भी नहीं खेल पाई. टीम ने कुल 213 रन बनाए. श्रीलंका के लिए दुनित वेलालागे ने सबसे ज्यादा पांच विकेट निकाले. जबकि पार्ट टाइम स्पिनर चरित असलंका ने चार विकेट अपने नाम किए. एक विकेट महीष तीक्षणा के खाते में गया.

जवाब में श्रीलंका की शुरुआत ही खराब हो गई. पतुम निसंका छह, जबकि दिमुत करुणारत्ने दो रन बनाकर आउट हो गए. कुसल मेंडिस 15, सदीरा समरविक्रमा 17 और चरित असलंका 22 रन बनाकर आउट हुए. धनंजय डि सिल्वा ने कुछ देर तक एक छोर संभाला. उन्होंने 41 रन बनाए. टीम के लिए बोलिंग में कमाल करने वाले दुनित वेलालागे ने सबसे ज्यादा, 42 रन की पारी खेली. श्रीलंका की टीम 172 के टोटल पर सिमट गई. भारत के लिए कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा, चार विकेट लिए. दो-दो विकेट जडेजा और बुमराह के खाते में गए. जबकि सिराज, हार्दिक ने एक-एक विकेट लिया.

Advertisement