The Lallantop

लगातार विवादों में रहने वाले दिग्गज पाकिस्तानी अंपायर असद रऊफ का निधन

रऊफ साल 2006 से 2013 तक ICC के एलीट अंपायर पैनल के सदस्य रहे थे.

Advertisement
post-main-image
असद रऊफ (Twitter)

पूर्व पाकिस्तानी अंपायर असद रऊफ का बुधवार को लाहौर में निधन हो गया. लंबे समय तक ICC पैनल के अंपायर रहे रऊफ 66 साल के थे. उनका निधन कार्डियक अरेस्ट की वजह से हुआ है. रऊफ साल 2006 से 2013 तक ICC के एलीट अंपायर पैनल के सदस्य रहे थे. इसके साथ ही उन्होंने IPL में भी अंपायरिंग की थी. जिस दौरान उन पर मैच फिक्सिंग और स्पॉट फिक्सिंग में शामिल होने का आरोप भी लगा था. 

दुनिया न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार लाहौर में अपनी दुकान बंद करने के बाद रऊफ घर वापस लौट रहे थे. इसी दौरान उनको छाती में कुछ दिक्कत महसूस हुई. रऊफ को तुरंत हॉस्पिटल ले जाया गया लेकिन वे बच नहीं सके. उनके निधन को लेकर पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर कामरान अकमल ने शोक व्यक्त किया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा,

Advertisement

‘ICC के पूर्व अंपायर असद रऊफ के निधन की खबर सुनकर दुख हुआ. अल्लाह उनके परिवार को सब्र दे.’

#BCCI ने Asad rauf को किया था बैन

अलीम डार के साथ पाकिस्तान के सबसे बेहतरीन अंपायर माने जाने वाले, रऊफ का हालांकि विवादों से गहरा नाता था. BCCI ने असद रऊफ को साल 2016 में पांच साल के लिए बैन कर दिया था. रऊफ पर IPL 2013 के दौरान सट्टेबाजों से महंगे तोहफे स्वीकार करने और IPL मैच पर सट्टा लगाने का आरोप भी लगा था. इससे पहले साल 2012 में रऊफ पर मुंबई की एक मॉडल ने यौन शोषण का आरोप लगाया था. मॉडल ने पुलिस के पास शिकायत में कहा था कि रऊफ ने शादी का वादा करते हुए छह महीने तक उनका यौन शोषण किया.

Advertisement

 इस मामले के सामने आने के बाद उन्हें IPL से बाहर कर दिया गया था.करप्शन चार्ज़ लगने के बाद से उनका करियर धीरे-धीरे खत्म हो गया. हालांकि रऊफ लगातार अपने ऊपर लगे आरोपों को नकारते रहे. कुछ समय पहले ही में एक पाकिस्तान चैनल को दिए इंटरव्यू में रऊफ ने कहा कि उनपर झूठा इल्ज़ाम लगाया गया था.

# क्रिकेटर भी रह चुके थे Asad rauf

साल 2000 से 2013 तक असद रऊफ ने इंटरनेशनल लेवल पर अंपायरिंग की थी. उन्होंने 49 टेस्ट, 98 वनडे और 23 T20 मैच में अंपायरिंग की थी.अंपायरिंग से पहले रऊफने साल 1977 से लेकर 1991 तक पाकिस्तानी घरेलू क्रिकेट में हिस्सा लिया. उन्होंने 71 फर्स्ट क्लास मैच में 3423 रन और 40 लिस्ट-ए मैचों में 611 रन बनाए. इसके बाद साल 1998 में वह एक फर्स्ट क्लास अंपायर बन गए. साल 2000 में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच खेले गए ODI मैच में अंपायरिंग का मौका दिया. इसके बाद साल 2004 में उन्हें इंटरनेशनल पैनल ऑफ अंपायर में शामिल कर लिया गया. 

अंपायर असद रऊफ अब क्रिकेट देखते तक नहीं

Advertisement

Advertisement