पाकिस्तान vs श्रीलंका. एशिया कप 2022 का फाइनल. दोनों टीम्स एशियन महाद्वीप कीबेस्ट टीम बनने के लिए मैदान में उतरीं. पहले बैटिंग करते हुए श्रीलंका की टीम नेएक ऐसा रिकॉर्ड बनाया, जिसकी मदद से टीम ने एक सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया और बादमें मुकाबला जीत, एशिया की चैम्पियन भी बन गई. देखें वीडियो.