The Lallantop

अभिमन्यु ईश्वरन को आखिरी टेस्ट में भी नहीं खिलाया, पिता ने गौतम गंभीर पर उठा दिए सवाल

India vs England: पांच मैचों की इस सीरीज में भारतीय क्रिकेटर Abhimanyu Easwaran को एक भी मुकाबला खेलने का मौका नहीं मिला है. ऐसे में उनके पिता ने कोच Gautam Gambhir पर निशाना साधा है.

Advertisement
post-main-image
इंग्लैंड सीरीज में अभिमन्यु ईश्वरन को एक भी मुकाबला खेलने का मौका नहीं मिला (फोटो: आजतक)

भारत बनाम इंग्लैंड सीरीज (India vs England) का पांचवां और आखिरी मुकाबला 31 जुलाई से शुरू हो चुका है. पांच मैचों की इस सीरीज में भारतीय क्रिकेटर अभिमन्यु ईश्वरन (Abhimanyu Easwaran) को एक भी मुकाबला खेलने का मौका नहीं मिला. वे इस उम्मीद के साथ इंग्लैंड गए थे कि इस सीरीज में उन्हें टेस्ट डेब्यू का मौका मिलेगा. जाहिर तौर पर टीम मैनेजमेंट का ये फैसला अभिमन्यु के लिए निराश करने वाला है. ऐसे में उनके पिता ने इशारों-इशारों में कोच गौतम गंभीर पर निशाना साधा है.

Advertisement

अभिमन्यु ईश्वरन के पिता रंगनाथन ईश्वरन ने TOI से बात की. इस दौरान उन्होंने अपने बेटे की बजाय करुण नायर को तरजीह देने के तर्क पर सवाल उठाया. मौजूदा इंग्लैंड दौरे के दौरान, भारत ने अपने प्लेइंग इलेवन में कई बदलाव किए. लेकिन अभिमन्यु का इंतजार जारी रहा. उनके पिता रंगनाथन ने बताया कि अभिमन्यु न केवल घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, बल्कि उन्हें दलीप ट्रॉफी, ईरानी ट्रॉफी और पिछले साल ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भी चुना गया था. रंगनाथन ने कहा, 

मैं अभिमन्यु के टेस्ट डेब्यू का इंतजार कर रहा हूं. तीन साल बीत चुके हैं. एक खिलाड़ी का काम क्या होता है? रन बनाना. उसने वो किया है. अभिमन्यु ने डेब्यू से पहले अच्छा प्रदर्शन किया था, उस दौरान करुण नायर टीम में नहीं थे. करुण को दलीप ट्रॉफी या ईरानी ट्रॉफी के लिए नहीं चुना गया था. अगर आप पिछले साल से लेकर इस साल तक की अवधि पर गौर करें तो अभिमन्यु ने लगभग 864 रन बनाए हैं.

Advertisement

रंगनाथन ने कहा कि करूण नायर ने 800 से ज्यादा रन बनाए. चयनकर्ताओं ने उन पर भरोसा जताया है, लेकिन उन्होंने दोनों खिलाड़ियों के बीच तुलना कैसे की, यह समझ में नहीं आ रहा. रंगनाथन ने कहा कि वे पूरी सीरीज के दौरान अपने बेटे के साथ लगातार संपर्क में रहे. आगे कहा,

मेरा बेटा थोड़ा उदास लग रहा है. ऐसा होना स्वाभाविक भी है. कुछ खिलाड़ी IPL के प्रदर्शन के आधार पर टेस्ट टीम में जगह बना लेते हैं. टेस्ट क्रिकेट के लिए टीम चुनते समय IPL के प्रदर्शन को नहीं गिना जाना चाहिए.

ये भी पढ़ें: 'किसी को उनके साथ बैठना...' गावस्कर ने जायसवाल की बैटिंग में बड़ी कमी ढूंढी है

Advertisement

2021 में अभिमन्यु को BCCI के चयनकर्ताओं ने दो बार टीम में शामिल किया. लेकिन स्टैंडबाय के तौर पर. पहली बार इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के लिए और फिर न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए. भारतीय टीम में उनका पहला ऑफिशियल सेलेक्शन 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए हुआ. तब से, वे रेगुलर बैकअप टॉप-ऑर्डर बल्लेबाज के तौर पर टेस्ट टीम का हिस्सा रहे हैं, लेकिन अभी तक डेब्यू नहीं कर पाए हैं.

वीडियो: 'इंजरी का फायदा उठा रहे...' इंग्लैंड के खिलाड़ी ने ऋषभ पंत पर बड़ा आरोप लगा दिया

Advertisement