1. मार्वल स्टूडियोज़ की सीरीज़ 'मिस मार्वल' का ट्रेलर आ गया
मार्वल स्टूडियोज़ की नई सुपरहीरो सीरीज़ 'मिस मार्वल' का ट्रेलर आ गया. कहानी एक मुसलिम-अमेरिकन टीन एज गर्ल, कमला खान की है. जिसके पास सुपरपावर्स हैं. जो अपने हाई स्कूल की स्टडीज़ और सुपरहीरो के रूप में मिली ज़िम्मेदारियों के बीच बैलेंस बनाने की कोशिश करती है. खबर थी कि इस सीरीज़ में फवाद खान भी दिखेंगे.
मगर ट्रेलर में उन्हें कोई जगह नहीं मिली है. इसे 08 जून से डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर देखा जा सकेगा.
2. संजय लीला भंसाली की 'बैजू बावरा' में तानसेन बनेंगे अजय?
संजय लीला भंसाली की अपकमिंग फिल्म 'बैजू बावरा' में अजय देवगन, तानसेन का किरदार निभा सकते हैं. खबर है कि मेकर्स ने इस रोल के लिए अजय को अप्रोच किया है. अजय को ये रोल पसंद भी आ गया है. सब कुछ ठीक रहा तो रणवीर-आलिया के साथ अजय भी मूवी का हिस्सा होंगे.
3. तापसी की तेलुगु फिल्म 'मिशन इम्पॉसिबल' का ट्रेलर आया
तापसी पन्नू की अगली फिल्म 'मिशन इम्पॉसिबल' का ट्रेलर आ गया. इस फिल्म से तापसी तीन साल बाद तेलुगु इंडस्ट्री में वापसी कर रही हैं. मूवी में तापसी एक इंवेस्टिगेटिव जर्नलिस्ट बनी हैं.
फिल्म 01 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.
4. 'पठान' के सेट से वायरल हुई शाहरुख खान की तस्वीर
शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' के सेट से उनकी एक तस्वीर वायरल हो रही है. अपने कैरेक्टर के लिए किया गया एसआरके का बॉडी ट्रांसफॉरमेशन फैन्स को पसंद आ रहा है. 'पठान' फिल्म 25 जनवरी 2023 को रिलीज़ होनी है.
5. चिरंजीवी की 'गॉडफादर' फिल्म में दिखेंगे सलमान खान
सलमान खान जल्द ही साउथ की फिल्मों में डेब्यू करने जा रहे हैं. वो सुपरस्टार चिरंजीवी की तेलुगु फिल्म 'गॉडफादर' में स्क्रीन शेयर करते नज़र आएंगे. ये फिल्म मलयालम मूवी 'लुसिफर' का तेलुगु रीमेक होगी.
6. 'द कश्मीर फाइल्स' ने पांचवे दिन कमाए 18 करोड़ रुपए
अनुपम खेर की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' बॉक्स ऑफिस पर खूब नोट छाप रही है. फिल्म ने पांचवे दिन करीब 18 करोड़ रुपए की कमाई की है. इंडिया में इसने अब तक करीब 60 करोड़ रुपयों का बिज़नेस कर लिया है.
7. 'बच्चन पांडे' की कमाई पर RRR का असर पड़ेगा, अक्षय ने बताया
अक्षय कुमार की 'बच्चन पांडे' 18 मार्च को आ रही है. इसी के एक हफ्ते बाद, 25 मार्च को राजामौली की RRR रिलीज़ हो रही है. जब अक्षय से पूछा गया कि इस बिग बजट की रिलीज़ से उनकी फिल्म पर क्या असर पड़ेगा तो उन्होंने कहा कि उनकी फिल्म की कमाई 30 से 40 प्रतिशत कम हो जाएगी. अक्षय ने कहा कि ये दुर्भायपूर्ण है मगर इससे डील करना पड़ता है.
8. केरल के थिएटर मालिकों ने बैन की दुलकर सलमान की फिल्में
द फिल्म एक्ज़ीबिटर्स यूनाइटेड ऑर्गनाइज़ेशन ऑफ केरल यानी FEUOK ने अनाउंसमेंट की कि उन्होंने एक्टर दुलकर सलमान पर बैन लगा दिया है. एसोसिएशन का कहना है कि दुलकर सलमान से फिल्म 'सैल्यूट' को थिएटर में रिलीज़ करने का एग्रीमेंट किया था. मगर फिर बिना एसोसिएशन को बताए मेकर्स ने मूवी को ओटीटी पर रिलीज़ कर दिया.
9. मुंबई में 'पीएस 1' की शूटिंग शुरू करेंगी ऐश्वर्या राय बच्चन
ऐश्वर्या राय बच्चन की बिग बजट फिल्म 'पीएस 1' की मुंबई शेड्यूल की शूटिंग शुरू हो चुकी है. मणि रत्नम के डायरेक्शन में बन रही इस फिल्म को कई पार्ट्स में बनाया जा रहा है. इसके पहले पार्ट को 30 सितंबर को रिलीज़ किया जाएगा.
10. 'प्रेम प्रकरण' को थिएटर से निकाल 'द कश्मीर फाइल्स' लगाई
गुजरात में 'द कश्मीर फाइल्स' की स्क्रीनिंग के लिए गुजराती फिल्म मेकर चंद्रेश भट्ट ने अपनी गुजराती फिल्म 'प्रेम प्रकरण' को सिनेमाघरों से हटवा दिया. इस फिल्म की जगह अब 'द कश्मीर फाइल्स' की स्क्रीनिंग की जा रही है.
चंद्रेश ने कहा, उन्हें लगता है कि 'द कश्मीर फाइल्स' अभी किसी भी फिल्म से बड़ी है इसलिए लोगों को उसे ही देखना चाहिए.
11. अगस्त से 'सैम बहादुर' की शूटिंग शुरू करेंगे विक्की कौशल
विक्की कौशल अपनी अगली फिल्म 'सैम बहादुर' की शूटिंग इस साल अगस्त से शुरू करेंगे. मेघना गुलज़ार की इस मूवी में सान्या मल्होत्रा और फातिमा सना शेख भी होंगी. कहानी 1971 में हुए इंडिया-पाकिस्तान वॉर के समय की होगी. जिसमें विक्की कौशल फील्ड मार्शल और चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ सैम बहादुर का रोल प्ले करेंगे.
12. सुजॉए घोष की वेब सीरीज़ से डिजिटल डेब्यू करेंगी करीना
सुष्मिता सेन और विद्या बालन के बाद अब करीना कपूर खान भी डिजिटल डेब्यू करने जा रही हैं. सुजॉय घोष के डायरेक्शन में बनने जा रही फिल्म में करीना कपूर, जयदीप अहलावत और विजय वर्मा के साथ दिखाई देंगी. ये फिल्म ग्लोबल बेस्टसेलर जैपनीज़ नॉवेल 'द डिवोशन ऑफ सस्पेक्ट एक्स' पर बेस्ड होगी. ये एक मर्डर मिस्ट्री किताब है. मगर इंट्रस्टिंग फैक्ट ये है कि इस किताब पर पहले भी फिल्म बन चुकी हैं. उस फिल्म का नाम है 'दृश्यम'. मोहनलाल वाली 'दृश्यम' हो या अजय देवगन वाली, ये दोनों ही सक्सेसफुल फिल्में साबित हुई थीं. ऐसे में अब सुजॉय घोष इसी कॉन्सेप्ट पर क्या नया बनाएंगे ये तो वक्त ही बताएगा.
13. टाइगर श्रॉफ की 'हीरोपंती' 29 अप्रैल को होगी रिलीज़
टाइगर श्रॉफ की नेक्स्ट फिल्म 'हीरोपंती 2' से उनका लुक सामने आया है. मेकर्स ने मूवी का नया पोस्टर रिलीज़ किया है. अहमद खान के डायरेक्शन में बनी इस एक्शन पैक फिल्म का ट्रेलर 17 मार्च को आएगा. फिल्म 29 अप्रैल को रिलीज़ की जाएगी.
14. बॉलीवुड स्टार्स ने 'द कश्मीर फाइल्स' मेकर्स को बधाई दी
'द कश्मीर फाइल्स' की सक्सेस के लिए कई सितारों ने डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री और अनुपम खेर को बधाई दी है. रितेश देशमुख ने ट्वीट करते हुए कहा कि रोज़ नए रिकॉर्ड्स बनाने के लिए पूरी टीम को बधाई. वहीं केके मेनन ने भी फिल्म देखने के बाद विवेक और अनुपम को टैग करते हुए ट्वीट किया और ऐसे गंभीर मुद्दे पर फिल्म बनाने के लिए मेकर्स को बधाई दी.
15. कर्नाटक में 'द कश्मीर फाइल्स' मुफ्त में दिखाई जाएगी
कर्नाटक के बीजेपी एमएलए बासनगौड़ा पाटिल ने राज्य के विजयपुरा जिले में 'द कश्मीर फाइल्स' के फ्री शो की अनाउंसमेंट कर दी है. न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक विजयपुरा में अगले एक हफ्ते तक 'द कश्मीर फाइल्स' फिल्म को फ्री ऑफ कॉस्ट दिखाया जाएगा. वहीं असम के सीएम ने फिल्म को देखने के लिए राज्य के लोगों को आधे दिन की छुट्टी देने का भी ऐलान किया है.
16. कुणाल खेमू की 'अभय 3' का ट्रेलर रिलीज़ हो गया
अभय देओल की क्राइम-थ्रिलिंग वेब सीरीज़ 'अभय' के तीसरे सीज़न का ट्रेलर आज आ गया. केन घोष के डायरेक्शन में बनी इस सीरीज़ में इस बार राहुल देव और विजय राज जैसे दिग्गज एक्टर भी दिखाई देंगे.
इसे 08 अप्रैल से ज़ी 5 पर देखा जा सकेगा.
17. संजय-रवीना ने खत्म की 'घुड़चढ़ी' के फर्स्ट शेड्यूल की शूटिंग
संजय दत्त और रवीना टंडन सालों बाद एक साथ फिल्म 'घुड़चढ़ी' में दिखाई देंगे. जिसके पहले शेड्यूल की शूटिंग पूरी हो चुकी है. बिनॉए गांधी के डायरेक्शन में बन रही इस रॉम-कॉम ड्रामा फिल्म को टी-सीरीज़ के बैनर तले बनाया जा रहा है.
तो बस ये थीं आज की बड़ी खबरें. आप चाहें तो इन खबरों को वीडियो फॉर्म में भी देख सकते हैं. इसे रोज़ाना शाम 06 बजे रिलीज़ किया जाता है.