विजय हजारे ट्रॉफी (VHT) 2025-26 का आगाज शानदार रहा. इंडियन क्रिकेट फैंस को टूर्नामेंट के पहले दिन एक से बढ़कर एक मैच देखने को मिले. इसी बीच, अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में हुए मुकाबले में एक इतिहास भी बन गया. रनों की वर्षा वाले इस मुकाबले में कुल 825 रन बने. और सबसे बड़ी बात ये रही कि सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (SMAT) की चैंपियन टीम झारखंड को 412 रन बनाने के बावजूद हार का सामना करना पड़ा. इस दौरान महज 33 बॉल्स में आई कप्तान ईशान किशन (Ishan Kishan) की पारी भी बेकार चली गई. कर्नाटक ने ये मैच 2.3 ओवर पहले ही जीत लिया. टीम की इस जीत के हीरो रहे ओपनर देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal).
50-50 मैच में बने 825 रन! ईशान की मेहनत पर पडिक्कल ने फेरा पानी
कप्तान Ishan Kishan की तूफानी पारी के दम पर झारखंड ने विजय हजारे ट्रॉफी के पहले मैच में 412 रन बनाए. लेकिन, कर्नाटक ने Devdutt Padikkal की सेंचुरी के दम पर 413 रन चेज कर लिए. ये इस टूर्नामेंट का अब तक का सबसे बड़ा रन चेज है.


कर्नाटक ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बॉलिंग की. झारखंड ने दमदार बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट पर 412 रन ठोक दिए. इस दौरान कप्तान ईशान किशन ने सबसे ज्यादा 125 रन बनाए. उन्होंने ये कारनामा महज 39 बॉल्स में किया. इससे पहले, सेंचुरी जड़ने के लिए उन्होंने महज 33 बॉल्स ली, जो लिस्ट ए क्रिकेट की दूसरी सबसे तेज सेंचुरी हो गई. वहीं, विराट सिंह ने भी 88 रनों की विस्फोटक पारी खेली. इससे पहले, शिखर मोहन ने 44 रन बनाकर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई थी.
दूसरी ओर, कर्नाटक की ओर से अभिलाश शेट्टी ने सबसे ज्यादा 7 विकेट चटकाए. उन्होंने 10 ओवर में 72 रन खर्च किए. उनके अलावा विद्याधर पाटिल और श्रेयस गोपाल को 2-2 सफलताएं मिलीं. कर्नाटक की ओर से ध्रुव प्रभाकर को भी 1 विकेट मिला.

ये भी पढ़ें : 94 बॉल्स में 155 रन! रोहित की धुआंधार बैटिंग देख सिक्किम के बॉलर्स सिलेक्टर्स को क्यों ढूंढ रहे?
देवदत्त पडिक्कल का पलटवारपहली पारी के बाद झारखंड एक मजबूत स्थिति में थी. लेकिन, कर्नाटक ने गजब का पलटवार किया. रन चेज करते हुए टीम ने यादगार जीत हासिल कर ली. कर्नाटक की शुरुआत भी काफी दमदार रही. मयंक अग्रवाल और देवदत्त पडिक्कल की जोड़ी ने जमकर रन बनाए और पहले विकेट के लिए 114 रन जोड़ दिए. इस दौरान मयंक अग्रवाल 54 रन बनाकर पवेलियन लौटे. लेकिन, देवदत्त पडिक्कल ने एक छोर संभाले रखा और ताबड़तोड़ रन बनाना जारी रखा.
देवदत्त पडिक्कल ने 118 बॉल्स पर 147 रनों की धुआंधार पारी खेली. इसमें 10 चौके और 7 छक्के शामिल थे. वहीं, अभिनव मनोहर ने नाबाद 56 रन और ध्रुव प्रभाकर ने नाबाद 40 रन बनाकर टीम को ऐतिहासिक जीत तक पहुंचाया. ये विजय हजारे ट्रॉफी के इतिहास का सबसे बड़ा रन चेज भी रहा. कर्नाटक ने इस टारगेट को महज 47.3 ओवर में सिर्फ 5 विकेट पर हासिल कर लिया. यानी इस वनडे मैच में दोनों टीमों ने मिलकर कुल 825 रन बनाए, जो 50-50 ओवर के मैच में एक और रिकॉर्ड है.
वीडियो: शुभमन गिल टी20 वर्ल्ड कप से बाहर, इस खिलाड़ी को मिली जगह











.webp)
.webp)
.webp)





