The Lallantop

अमित मिश्रा ने इंटरनेशनल करियर को अलविदा, जानें फेयरवेल मैच न मिलने पर क्या कहा?

अमित मिश्रा ने कहा कि बार-बार होने वाली चोटों और युवा क्रिकेटरों को मौका देने की वजह से उन्होंने यह फैसला लिया है.  हालांकि वह अब दुनिया के अन्य टी20 लीगों में खेल सकते हैं.

Advertisement
post-main-image
अमित मिश्रा ने भारतीय टीम के लिए लंबे समय तक क्रिकेट खेला. (Photo-PTI)

लेग स्पिनर अमित मिश्रा (Amit Mishra) ने 4 सितंबर को अपने अंतरराष्ट्रीय करियर को अलविदा कह दिया. मिश्रा साल 2017 से टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे. वो आईपीएल (IPL) तो खेले लेकिन टीम इंडिया में जगह नहीं बना पा रहे थे. आखिरकार अमित ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर अपने 25 साल के करियर को खत्म करने का फैसला लोगों को बता दिया. मिश्रा ने अपने 25 साल के करियर के बारे में लिखा और फैंस को भी धन्यवाद किया.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
अमित मिश्रा ने किया संन्यास का एलान

अमित मिश्रा ने टीम इंडिया की जर्सी में अपनी तस्वीर शेयर की. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अमित मिश्रा ने कहा,

मैंने तीन दशकों में 25 साल क्रिकेट खेला है. सचिन तेंदुलकर जैसे दिग्गजों के साथ, एमएस धोनी जैसे कप्तानों के साथ, और रोहित शर्मा जैसे मौजूदा सितारों के साथ. हर किसी को भव्य विदाई या बड़ी प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं मिलती और यह ठीक है. मेरे लिए जो मायने रखता है वह यह है कि मैंने अपना सब कुछ दिया. मैंने पूरे दिल से खेला. जब भी मुझे मौका मिला, मैंने अच्छा प्रदर्शन किया.

Advertisement

इस खिलाड़ी ने बताया की उन्होंने करियर में कड़ी मेहनत की. मिश्रा ने कहा,

जब भी मैं निराश होता, मैं सोचता कि मैं और क्या सुधार कर सकता हूं. चाहे वह मेरी फिटनेस हो, बल्लेबाजी हो या गेंदबाजी, मैंने हमेशा बेहतर होने पर ध्यान केंद्रित किया. जब भी मुझे भारतीय टीम के लिए खेलने का मौका मिला, मैंने अच्छा प्रदर्शन किया और मैं इस बात से बहुत खुश हूं. मैं कड़ी मेहनत से कभी पीछे नहीं हटा.

यह भी पढें- अब IPL मैच देखना होगा महंगा, नए GST के बाद हजार वाला टिकट अब आपको कितने का पड़ेगा? 

Advertisement
अमित मिश्रा ने हैट्रिक को बताया सबसे खास पल

मिश्रा के मुताबिक IPL हैट्रिक उनके लिए सबसे खास पल था. मिश्रा ने कहा,

मैं कहूंगा कि मेरे आईपीएल करियर का निर्णायक पल 2008 के आईपीएल में ली गई हैट्रिक थी. जहां मैंने मैच में पांच विकेट भी लिए थे.वहां से, मैंने भारतीय टीम में वापसी की. उससे पहले, मैं घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहा था, हर सीज़न में 35-45 विकेट ले रहा था. लेकिन मैं राष्ट्रीय टीम में वापसी नहीं कर पाया. उस हैट्रिक के बाद, मैंने भारतीय टीम में वापसी की और मेरा टी20 करियर भी शुरू हो गया.

अमित मिश्रा का रिकॉर्ड

अमित मिश्रा ने टेस्ट में 76, वनडे में 64 और टी20 में 16 विकेट लिए. अमित मिश्रा ने 25 साल के अपने क्रिकेट करियर को यादगार बताया है. मिश्रा ने 152 फर्स्ट क्लास मैचों में 535 विकेट, 152 लिस्ट ए मैचों में 252 विकेट और 259 टी20 मैचों में 285 विकेट लिए हैं. उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में एक दोहरा शतक भी लगाया.

वीडियो: साउथ अफ्रीका से इंग्लैंड की करारी हार से ज्यादा जख्म वसीम जाफर का ये ट्वीट देगा!

Advertisement