The Lallantop

23,000 का खाना खाया, उधम काटा और निकल लिये, रेस्टोरेंट के मालिक ने FB पर पूरी कहानी लिख दी

UK Indian Restaurant Owners Rs 23000 Bill: कस्टमर्स ने करी, साइड डिश और बच्चों ने खाने का भरपूर आनंद लिया. लेकिन जब बिल चुकाने का समय आया, तो महिलाएं और बच्चे कथित तौर पर दो पुरुषों को छोड़कर चले गए. फिर पुरुषों ने दावा किया कि उनके पास ‘पेमेंट करने का कोई रास्ता नहीं.' फिर क्या हुआ?

Advertisement
post-main-image
भारतीय मूल के रेस्टोरेंट ऑनर कस्टमर्स की हरकत से परेशान. (फोटो- फेसबुक/Sai Surbhi)

इंग्लैंड के ग्रेटर मैनचेस्टर में भारतीय मूल के परिवार का रेस्टोरेंट है. बीते दिनों इस रेस्टोरेंट में दो परिवार के आठ लोग पहुंचे. इन लोगों ने तरह-तरह के व्यंजन ऑर्डर किए और बच्चों ने खाने ने खूब एंजॉय किया. लेकिन जब बिल चुकाने का समय आया, तो इन परिवारों की महिलाएं और बच्चे दो पुरुषों को छोड़कर चले गए. फिर वहां बचे पुरुषों ने दावा किया कि उनके पास ‘पेमेंट करने का कोई रास्ता नहीं है.’ और वो भी कुछ ही देर बाद चले गए.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

रेस्टोरेंट मालिक रमन कौर और नरिंदर सिंह अथवा ने एक फेसबुक पोस्ट के जरिए ये सारे दावे किए हैं. उन्होंने बताया कि घटना 30 अगस्त को हुई थी. दोनों लोगों ने वादा किया था कि सोमवार, 1 सितंबर तक पेमेंट कर दिया जाएगा. लेकिन उन्होंने अपना वादा पूरा नहीं किया. लेकिन रेस्टोरेंट मालिकों ने उन दोनों लोगों पर इतना भरोसा क्यों किया? इसके जवाब में रेस्टोरेंट मालिक बताते हैं,

हम भेदभाव नहीं करना चाहते थे... क्योंकि हमारे यहां उसी समुदाय के परिवार नियमित रूप से आते हैं और हमें कभी कोई समस्या नहीं हुई. ये नए मेहमान थे. उन्होंने बुकिंग के लिए फोन किया था. इस बुकिंग के 15 मिनट बाद ही वो आ गए. बच्चों के इधर-उधर भागने की होड़ के अलावा, हमें किसी से कोई परेशानी नहीं हुई थी...

Advertisement

कपल का आरोप है कि उन लोगों ने एक नाम और नंबर छोड़ा थी और माफी मांगी थी. साथ ही, वादा किया कि वो बिल पे कर देंगे. कपल ने आगे लिखा,

ये तक वादा किया गया कि अगर उन्होंने पेमेंट नहीं किया, तो हम सोशल मीडिया पर उनकी सीसीटीवी तस्वीरें जारी कर देंगे. उसके बाद से कोई पेमेंट नहीं किया गया है.

घटना को लेकर कई सोशल मीडिया यूजर्स ने रेस्टोरेंट मालिकों को सलाह दी कि वो स्थानीय पुलिस स्टेशन में इसकी शिकायत दर्ज कराएं. वहीं, कई लोगों की सलाह थी कि रेस्टोरेंट में लगे CCTV कैमरे से आरोपियों के वीडियो रिलीज कर दिए जाएं.

Advertisement

वीडियो: इस्कॉन के रेस्टोरेंट में जानबूझकर खाया चिकन, अब वीडियो जारी कर क्या कहा?

Advertisement