The Lallantop

गंभीर-विराट विवाद पर अमित मिश्रा ने जो बोला है, फैन्स के बीच 'तू-तू, मैं-मैं' होना तय!

क्रिकेटर Amit Mishra ने Gautam Gambhir और Virat Kohli के रिश्तों को लेकर बड़ा बयान दिया है जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

post-main-image
अमित मिश्रा ने विराट-गंभीर को लेकर दिया बड़ा बयान (फोटो: PTI)

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) और विराट कोहली (Virat Kohli) के रिश्तों को लेकर लगातार बातें होती रहती हैं. ऑन फील्ड दोनों दिग्गजों के रिश्ते खट्टे-मीठे नजर आए हैं. हाल ही में गंभीर को टीम इंडिया का हेड कोच बनाया गया, तब भी सोशल मीडिया पर ये सवाल उठाए गए कि अब दोनों के रिश्ते कैसे रहेंगे. इस बीच विराट-गंभीर के रिश्तों पर अमित मिश्रा (Amit Mishra) का बयान सामने आया है जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

दरअसल, गंभीर-कोहली के बीच IPL 2023 के बीच मैदान पर तल्खी देखी गई थी. हालांकि IPL 2024 के दौरान दोनों एक-दूसरे से गले मिलते और बात करते नजर आए. इसको लेकर अमित मिश्रा ने एक इंटरव्यू में बताया कि कोहली ने नहीं बल्कि गंभीर ने इस पूरे विवाद को खत्म करने के लिए कदम उठाया. 

न्यूज़ बुक यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए मिश्रा ने कहा,

“गंभीर के अंदर मैंने एक अच्छी चीज देखी. विराट कोहली उनके पास नहीं गए, लेकिन आप देखेंगे तो गंभीर विवाद को खत्म करने के लिए कोहली के पास गए. गंभीर ने कोहली से जाकर हालचाल पूछा था. गंभीर ने उनके परिवार का हालचाल जाना था. वो गंभीर ही थे जिन्होंने इस विवाद को खत्म करने के लिए कदम उठाए ना कि कोहली ने. उस समय गौतम ने बड़प्पन दिखाया था. हालांकि कोहली को ही जाकर विवाद खत्म करना चाहिए था. कोहली ने यह कहना चाहिए था कि गौती भाई इसे खत्म करते हैं.”

IPL 2023 में हुई थी बहस

दरअसल, गंभीर और कोहली के बीच IPL 2023 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) वर्सेज लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) मैच के दौरान बहस हो गई थी. इस मैच के दौरान मैदान पर लखनऊ के प्लेयर नवीन उल हक और कोहली के बीच कहासुनी हुई थी. मैच के बाद कोहली और LSG के मेंटॉर गंभीर के बीच बहस हुई थी. कोहली की मैदान पर मौजूद अमित मिश्रा से भी कहासुनी हुई थी. जिसके बाद सोशल मीडिया पर पूरे विवाद को लेकर काफी कुछ कहा-सुना गया था.

ये भी पढ़ें: कोहली के साथ रिश्तों पर गंभीर ने अब जो बात कही, ट्रोल करने वालों को पचेगी नहीं, जल-भुन जाएंगे

गले मिले थे गंभीर-कोहली

हालांकि IPL 2024 में दोनों एक दूसरे से अच्छे से मिलते और बात करते हुए नजर आए. 29 मार्च को IPL 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मैच के दौरान 16वें ओवर के बाद स्ट्रैटेजिक टाइम आउट हुआ. विराट कोहली तब बैटिंग कर रहे थे. तभी KKR के कोच गौतम गंभीर टीम के साथ स्ट्रेटजी पर बात करने आए. इसी बीच कोहली और गौतम गंभीर एक दूसरे के गले लगे. फिर थोड़ी देर बात की. 

वीडियो: युवराज सिंह की ऑल टाइम 11 में धोनी नहीं, इस ऑलराउंडर का नाम देख चौंक जाएंगे!