The Lallantop

'ऑस्ट्रेलिया में टीम ने मुझे मिस किया', अगरकर को जो बात कोई ना बोल पाया वो रहाणे ने कह दी

अजिंक्य रहाणे को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में नहीं खेल पाने का मलाल हैं. उन्हें लगता है कि टीम को उनकी जरूरत थी. भारत यह सीरीज 1-3 से हार गया था.

Advertisement
post-main-image
अजिंक्य रहाणे ने रणजी ट्रॉफी में शतक लगाया.(Photo-PTI)

अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) यूं तो हमेशा से अपने सरल और शांत स्वभाव के लिए जाने जाते हैं लेकिन टीम इंडिया में अपने वापसी को लेकर वह बड़ी बेबाकी से अपनी बात सामने रख रहे हैं. टेस्ट स्पेशलिस्ट अजिंक्य रहाणे ने रणजी ट्रॉफी 2025 (Ranji Trophy 2025) में अपने बल्ले से कमाल किया. छत्तीसगढ़ के खिलाफ उन्होंने 159 रन का पारी खेली और फिर चीफ सलेक्टर अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) से अपने सेलेक्शन को लेकर सवाल किया. साथ ही बड़ा दावा भी कर दिया.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
उम्र के लॉजिक से सहमत नहीं रहाणे

रहाणे फिलहाल 37 साल के हैं और उनकी उम्र को ही उनके चयन में एक बड़ी अड़चन माना जा रहा है. हालांकि, रहाणे इससे सहमत नहीं हैं. अपनी शानदार पारी के बाद अजिंक्य रहाणे ने कहा, 

एज इज़ जस्ट अ नंबर. एक खिलाड़ी के तौर पर, अगर आपके पास अनुभव है, अगर आप अभी भी घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं, अगर आप अभी भी अपना सर्वश्रेष्ठ दे रहे हैं, तो मुझे लगता है सलेक्टर्स को आप पर विचार करना चाहिए. बात उम्र की नहीं है. बात इंटेंट की है. बात लाल गेंद के प्रति जुनून की है.

Advertisement

रहाणे ने अपना पिछला टेस्ट मैच जुलाई 2023 वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था. इसके बाद उन्हें टीम से ड्रॉप किया गया और वह अब तक वापसी नहीं कर पाए हैं. रहाणे ने इसे लेकर अगरकर को भी निशाने पर लिया. उन्होंने यह साफ किया कि भारतीय सलेक्टर ने चयन को लेकर उनसे बात नहीं की. रहाणे ने कहा,

इतना क्रिकेट खेलने के बाद, जब मेरे जैसे अनुभवी खिलाड़ियों को टीम से बाहर किया गया, तो मुझे लगा कि कुछ तो अलग है. मुझे लगता है कि मेरे जैसे अनुभवी खिलाड़ी को वापसी की कोशिशों के दौरान और मौके मिलने चाहिए. लेकिन इस बारे में कोई बातचीत नहीं हुई.

यह भी पढ़ें- पसली में चोट, अब इंटरनल ब्लीडिंग... श्रेयस अय्यर ICU में एडमिट, BCCI ने सब बताया 

Advertisement
अजिंक्य रहाणे का बड़ा दावा

रहाणे की कप्तानी में भारत ने 2020-21 में ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीती थी. हालांकि, इस बार बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए उन्हें चुना नहीं गया. ऑस्ट्रेलिया वह सीरीज 1-3 से जीता था. रहाणे के मुताबिक टीम इंडिया ने उन्हें इस दौरे पर उन्हें मिस किया. उन्होंने कहा

मैं अब भी अपने खेल का आनंद लेता हूं. मैं केवल उसी पर ध्यान केंद्रित कर सकता हूं जो मेरे कंट्रोल में है, यानी अपनी पूरी क्षमता से प्रदर्शन करना. वो मुझे चुनें या नहीं, यह उनका फ़ैसला है, लेकिन मुझे व्यक्तिगत रूप से लगता है कि भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया में मेरी ज़रूरत थी, और मैं उस चुनौती के लिए पूरी तरह तैयार था.

रहाणे खेल रहे हैं घरेलू क्रिकेट

रहाणे ने कहा कि वह अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति की इस मांग को पूरा कर रहे हैं कि सभी भारतीय खिलाड़ी जब भी खाली और उपलब्ध हों तो घरेलू क्रिकेट खेलें.  उन्होंने कहा कि अनुभव को उचित महत्व दिया जाना चाहिए. उन्होंने कहा 

आप हमेशा चयनकर्ताओं को घरेलू क्रिकेट खेलने की बात करते हुए देखते हैं. मैं पिछले 4-5 सत्र से घरेलू क्रिकेट खेल रहा हूं. कभी-कभी यह रनों या प्रदर्शन के बारे में नहीं होता. यह इरादे के बारे में होता है. यह अनुभव के बारे में होता है. जब आप ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड (या) दक्षिण अफ्रीका में खेलते हैं तो यह अनुभव के बारे में होता है.

मैच की बात करें तो कप्तान अजिंक्य रहाणे की 159 रन की पारी की बदौलत मुंबई ने छत्तीसगढ़ के खिलाफ रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप डी मैच के बारिश से प्रभावित दूसरे दिन अपनी पहली पारी में आठ विकेट पर 406 रन बनाए. मुंबई ने दूसरे दिन अपनी पहली पारी पांच विकेट पर 251 रन से आगे बढ़ाई थी और बीकेसी ग्राउंड पर दूसरे दिन केवल 46 ओवर फेंके गए.

वीडियो: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी वनडे में ‘रो-को’ ने ऐसा क्या कहा कि सुनकर इमोशनल हो जाएंगे

Advertisement