The Lallantop

ईशान किशन को मौके ना मिलने पर जडेजा ने जो कहा, फैन्स भी सहमत होंगे!

ईशान हाल ही ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के खिलाफ खेली गई T20I सीरीज में टीम का हिस्सा थे. लेकिन पांच मैच की इस सीरीज़ में उन्हें सिर्फ तीन मैच खेलने का मौका मिला.

Advertisement
post-main-image
ईशान किशन को मौका नहीं मिलने पर दिग्गज हुए नाराज (PTI)

ईशान किशन (Ishan kishan). इंडियन क्रिकेट टीम के विस्फोटक विकेटकीपर बैटर. ईशान हाल ही में ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के खिलाफ खेली गई T20I सीरीज में टीम का हिस्सा थे. लेकिन पांच मैच की इस सीरीज़ में उन्हें सिर्फ तीन मैच खेलने का मौका मिला. जिसको लेकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर अजेय जडेजा (Ajay Jadeja) ने अपना गुस्सा जाहिर किया है.

ईशान किशन वनडे वर्ल्ड कप 2023 मे भी इंडियन टीम का हिस्सा रहे थे. हालांकि, इस टूर्नामेंट में भी उन्हें केवल दो मैच खेलने का मौका मिला था. ऐसे में किशन को टीम से लगातार अंदर-बाहर होने को लेकर जडेजा ने सवाल उठाए हैं. उन्होंने स्पोर्ट्स तक से बात करते हुए कहा,

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

''वर्ल्ड कप के ठीक बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज हुई. ईशान किशन को तीन मैच खिलाकर बिठा दिया गया. क्या वो सचमुच तीन मैचों के बाद इतना थक गया था कि उन्हें आराम की ज़रूरत हो गई थी? उन्हें वर्ल्ड कप में भी ज्यादा मैच नहीं खेलने को मिला. वो विश्व कप के पहले कुछ मैचों के लिए प्लेइंग इलेवन में अपनी जगह पाने के हकदार थे.''

ये भी पढ़ें: इस लेफ़्ट आर्म... शाहीन अफ़रीदी की ऐसी मौज, पंजाब का ट्वीट देख खौरा जाएंगे पाकिस्तानी फ़ैन्स

Advertisement

जडेजा ने आगे कहा,

"ईशान ने वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगा रखा है. कितने लोग ऐसा कर पाते हैं. वर्ल्ड कप में उसे दो मैच खेलने को मिले, वो भी शुभमन गिल को डेंगू होने की वजह से. अपने दिन पर वो अकेले गेम बदल देने का माद्दा रखता है. अगर उसे खिलाएंगे नहीं तो वो रेडी कब होगा? क्या आप उसे हर समय ट्रायल के लिए ही रखेंगे? पिछले दो साल में उन्होंने कितने मैच खेले हैं?दरअसल, भारतीय क्रिकेट की यह समस्या आज की नहीं, बहुत पुरानी है कि हम खिलाड़ियों को सेलेक्ट नहीं बल्कि उन्हें रिजेक्ट कर देते हैं.''

ईशान किशन की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने शुरुआती तीन T20I मुकाबले खेले थे. पहले मैच में किशन ने 39 गेंद पर 58 जबकि दूसरे T20I में उन्होंने 32 गेंद पर धुआंधार 52 रन की पारी खेली थी. जबकि तीसरे T20I में वो खाता नहीं खोल पाए थे. सीरीज के आखिरी दो T20I मुकाबलों में जितेश शर्मा विकेटकीपर की भूमिका में खेले थे.

Advertisement

वीडियो: अर्शदीप सिंह का आखिरी ओवर देख PBKS ने शाहीन को ट्रोल कर दिया!

Advertisement