The Lallantop

शमी को नहीं मिली जगह, ODI सीरीज के लिए श्रेयस-सिराज की टीम में वापसी

न्यूजीलैंड के ख‍िलाफ 3 मैचों की ODI सीरीज के लिए टीम इंडिया का एलान कर दिया गया है. बतौर कप्तान Shubman Gill की टीम में वापसी हो गई है. साथ ही चोटिल चल रहे Shreyas Iyer की भी वापसी हो गई है. हालांकि, ये भी बताया गया कि उन्हें अब भी फिटनेस सर्टि‍फिकेट नहीं मिला है.

Advertisement
post-main-image
न्यूजीलैंड के ख‍िलाफ ODI सीरीज के लिए टीम में शमी और गिल की वापसी. (फोटो-PTI)

टीम इंडिया को इस साल सबसे पहले न्यूजीलैंड से भ‍िड़ना है. T20 वर्ल्ड कप से पहले कीवी 3 मैचों की ODI और 5 मैचों की T20I मुकाबलों के लिए भारत का दौरा कर रहे हैं. 5 मैचों की T20I सीरीज के लिए पहले ही घोषणा हो चुकी है. लेकिन, 3 मैचों की ODI सीरीज के लिए 3 जनवरी को BCCI की मीटिंग के बाद अनाउंसमेंट की गई. वनडे सीरीज में एक बार फिर टीम की कमान हाल ही में कप्तान बने शुभमन गिल के हाथों में होगी. शुभमन साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में चोट के कारण भाग नहीं ले पाए थे. उनकी गैरमौजूदगी में केएल राहुल ने टीम की कमान संभाली थी. अब न्यूजीलैंड के ख‍िलाफ सीरीज के साथ गिल की वापसी हो गई है. साथ ही बतौर उपकप्तान श्रेयस अय्यर और मोहम्मद सिराज की भी वापसी हो गई है. हालांकि, शमी को अब भी नज़रअंदाज कर दिया गया है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
पंत पर अब भी जताया भरोसा

विकेटकीपर बैटर ऋषभ पंत को इस सीरीज के लिए भी बतौर सेकंड विकेटकीपर चुना गया है. ऋषभ की जगह स्क्वॉड में ईशान किशन को शामिल करने की चर्चा थी. लेकिन, ईशान को अभी ODI टीम में   जगह नहीं मिली है. हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में टॉप प्रदर्शन कर उन्होंने T20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में जगह बना ली थी. हालांकि, ODI में वापसी के लिए उन्हें अभी और इंतजार करना   पड़ेगा. साथ ही ध्रुव जुरेल को भी अभी ODI टीम में जगह नहीं मिली है. पंत का विजय हजारे ट्रॉफी में फॉर्म अच्छा नहीं था. इसी कारण, ये आशंका जताई जा रही थी कि उन्हें टीम में शामिल नहीं किया जाएगा. 

श्रेयस भी टीम में लौटे

साथ ही श्रेयस अय्यर की भी टीम में वापसी हो गई है. वो बतौर उपकप्तान ही टीम में शामिल होंगे. उनकी गैरमौजूदगी में साउथ अफ्रीका सीरीज में ऋतुराज गायकवाड़ को टीम में जगह मिली थी. उन्होंने मौके को भुनाते हुए एक सेंचुरी भी लगाई थी. लेकिन, श्रेयस की वापसी के साथ ही उन्हें फिर से बाहर होना पड़ा. वहीं, श्रेयस की बात करें तो, वो ऑस्ट्रेलिया दौरे पर फील्डिंग के दौरान गंभीर रूप से चोटिल हो गए थे. लेकिन, BCCI के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस से अब तक उन्हें हरी झंडी नहीं मिली है. इसलिए BCCI ने बताया कि वो तभी टीम में शामिल होंगे, जब उन्हें हरी झंडी मिल जाएगी. 

Advertisement
team india
न्यूजीलैंड के ख‍िलाफ ODI सीरीज के लिए भारतीय टीम. 

ये भी पढ़ें : 'बांग्लादेशी क्रिकेटर मुस्तफिजुर रहमान को टीम से आउट कीजिए... ', KKR को BCCI का आदेश

शमी की नहीं हुई वापसी

साथ ही मोहम्मद शमी की घरेलू फॉर्म को एक बार फिर नज़रअंदाज कर दिया गया है. शमी ने आख‍िरी बार पिछले साल चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया का प्रतिनिध‍ित्व किया था. इसके बाद उन्होंने सर्जरी कराई थी. तब से वह टीम में जगह नहीं बना सके हैं. चीफ सिलेक्टर अजीत आगरकर ने इसके पीछे उनकी फिटनेस को मुख्य वजह बताई थी. लेकिन, इसके बाद पहले सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और फिर विजय हजारे ट्रॉफी में उन्होंने अच्छा परफॉर्म किया था. लेकिन, इसके बावजूद उन्हें जगह नहीं मिली है. हालांकि, इस दौरे पर मोहम्मद सिराज की टीम में वापसी हो गई है. कुछ समय से वह सिर्फ टेस्ट बॉलर बन कर रह गए थे. वहीं, बुमराह और हार्दि‍क को T2OI सीरीज के लिए इस सीरीज से आराम दिया गया है. हार्दि‍क को लेकर ये भी बताया गया है कि उनके वर्कलोड को ध्यान में रखकर ये फैसला किया गया है. 

ODI सीरीज के लिए भारतीय टीम: शुुुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (उपकप्तान)*, वॉश‍िंंगटन सुंदर, रविंद्र जडेजा, मो. सिराज, हर्षि‍त राणा,  प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल.

Advertisement
भारत vs न्यूजीलैंड शेड्यूल

11 जनवरी- पहला वनडे, वडोदरा
14 जनवरी- दूसरा वनडे, राजकोट
18 जनवरी- तीसरा वनडे, इंदौर
21 जनवरी- पहला टी20, नागपुर
23 जनवरी- दूसरा टी20, रायपुर
25 जनवरी- तीसरा टी20, गुवाहाटी
28 जनवरी- चौथा टी20, विशाखापत्तनम
31 जनवरी- पांचवां टी20, तिरुअनंतपुरम  
 

वीडियो: शमी को इंडिया टीम में भले ही जगह न मिल रही हो, लेकिन IPL की टीमों में उनके लिए होड़ लग रही

Advertisement