1. सिएना मिलर की फिल्म में प्रियंका चोपड़ा
प्रियंका चोपड़ा जल्द ही अपने नेक्स्ट हॉलीवुड प्रोजेक्ट पर काम शुरू करने वाली हैं. वो शिल्पी सौम्या की लिखी नॉवेल 'सीक्रेट डॉटर' में दिखाई देंगी. फिल्म में उनके साथ 'अमेरिकन स्नाइपर' फेम सिएना मिलर भी होंगी. कहानी दो औरतों और एक गोद लिए हुए बच्चे की होगी.
2. अक्षय की 'सेल्फी' में होंगी नुसरत और डायना
अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की फिल्म 'सेल्फी' में नुसरत भरूचा और डायना पेंटी भी नज़र आएंगी.
3. 'गन्स एंड गुलाब्स' का फर्स्ट लुक आ गया
राज एंड डीके की अपकमिंग वेब सीरीज़ 'गन्स एंड गुलाब्स' से राजकुमार राव, आदर्श गौरव और दुलकर सलमान का फर्स्ट लुक आ गया. नेटफ्लिक्स ने इन तीनों की ही तस्वीरों को शेयर किया है.

ये कॉमेडी-क्राइम सीरीज़ 90 के दशक के बैकड्रॉप पर बन रही है.
4. 'द रेपिस्ट' का केरल फिल्म फेस्टिवल में प्रीमियर
कोंकणा सेन और अर्जुन रामपाल की फिल्म 'द रेपिस्ट' को केरल के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में दिखाया जाएगा. अपर्णा सेन शर्मा के डायरेक्शन में बनी क्राइम-थ्रिलर फिल्म को इससे पहले बुसान फिल्म फेस्टिवल में दिखाया जा चुका है. जहां इसे Kim Jiseok अवॉर्ड दिया गया था.
5. अभिनय की डेब्यू सीरीज़ में होंगी करिश्मा कपूर
करिश्मा कपूर नई वेब सीरीज़ पर काम शुरू करने वाली हैं. सीरीज़ 'मेंटलहुड' के बाद वो 'देल्ली बेली' के मेकर अभिनय देव की नई सीरीज़ में नज़र आएंगी. अभिनय की ये डेब्यू वेब सीरीज़ होगी. जिसकी शूटिंग अगले महीने से शुरू की जाएगी.
6. 'जयेशभाई जोरदार' पर कॉमिक बुक सीरीज़ बनेगी
रणवीर सिंह की अपकमिंग फिल्म 'जयेशभाई जोरदार', 13 मई को रिलीज़ होने वाली है. रिपोर्ट्स हैं कि यशराज फिल्म्स अब रणवीर के कैरेक्टर जयेशभाई पर एक कॉमिक बुक सीरीज़ भी बनाने वाले हैं.
7. 'द कश्मीर फाइल्स' पर अजय देवगन का बयान
आमिर खान ने कल अपने एक बयान में 'द कश्मीर फाइल्स' को लेकर बातें कही थीं. आमिर ने कहा था कि हर भारतीय को ये फिल्म देखनी चाहिए. क्योंकि ये हमारे इतिहास पर बनी फिल्म है. आमिर के बाद अब अजय देवगन ने भी बिना नाम लिए 'द कश्मीर फाइल्स' पर बात कही है. 'रनवे 34' के ट्रेलर लॉन्च के वक्त अजय ने अपनी राय दी. जब उनसे 'द कश्मीर फाइल्स' के कॉन्टैक्स्ट में पूछा गया कि क्या सच्ची घटनाओं पर फिल्म बनाना ऑडिएंस को थिएटर्स में खींचने का सबसे अच्छा तरीका है? तो अजय ने कहा कि ऐसा नहीं है.
8. 'द कश्मीर फाइल्स' ने 11वें दिन कमाए 12 करोड़
'द कश्मीर फाइल्स' ने बॉक्स ऑफिस पर 11वें दिन भी तगड़ी कमाई की. 11 मार्च को रिलीज़ हुई इस फिल्म ने संडे को 26 करोड़ और मंडे 21 मार्च को 12.4 करोड़ रुपए कमा लिए. फिल्म ने अब तक कुल 179.85 करोड़ रुपए का बिज़नेस किया है.
9. चौथे दिन भी 'बच्चन पांडे' की सुस्त रही कमाई
अक्षय कुमार की फिल्म 'द बच्चन पांडे' बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाई नहीं कर पा रही. बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने अपने फर्स्ट मंडे पर 4-5 करोड़ रुपए ही कमाए हैं. इस एक्शन-कॉमेडी फिल्म ने अब तक करीब 42 करोड़ रुपए का बिज़नेस किया.
10. सलमान के काला हिरण मामले में नई अपडेट
राजस्थान कोर्ट ने काला हिरण मामले में सलमान की ट्रांसफर पेटीशन को मंजूरी दे दी है. मतलब अब सलमान से जुड़ी जितनी भी सेशन अपील्स हैं उनकी सुनवाई हाई कोर्ट में होगी. पिछले दो दशक से सलमान को इस केस के चक्कर में कई बार राजस्थान जाना पड़ा. ट्रान्सफर पेटीशन मिलने से सलमान खान के लिए चीजें थोड़ी सरल हो जाएंगी.
11. ऐश्वर्या रजनीकांत बॉलीवुड में करेंगी डायरेक्टोरियल डेब्यू
फिल्ममेकर और रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या रजनीकांत जल्द ही बॉलीवुड में डायरेक्टोरियल डेब्यू करने जा रही हैं. उनकी पहली हिंदी फिल्म का नाम होगा 'ओ साथी चल'. फिल्म की कास्टिंग और कहानी को लेकर अभी तक कोई अनाउंसमेंट नहीं हुई है.
12. 24 फरवरी को ज़ी5 पर प्रीमियर होगी अजीत की 'वलिमई'
तमिल स्टार अजीत की फिल्म 'वलिमई', थिएटर के बाद अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ की जाएगी. फिल्म 25 मार्च से ज़ी5 पर देखी जा सकेगी.
13. नुसरत का न्यू सॉन्ग वीडियो 'क्या यही प्यार है' रिलीज़
नुसरत भरूचा और सनी कौशल का नया सॉन्ग वीडियो 'क्या यही प्यार है' कल रिलीज़ किया गया. ये गाना आरडी बर्मन के 'क्या यही प्यार है' गाने का अपडेटेड वर्जन है. जिसे अरमान मलिक ने गाया है.
यू-ट्यूब पर इसे अब तक 50 लाख से ऊपर व्यूज़ मिल चुके हैं.
14. 'गली बॉय' के रैपर एमसी तोड़ फोड़ उर्फ धर्मेश का निधन
'गली बॉय' फेम रैपर धर्मेश परमार उर्फ एमसी तोड़ फोड़ का निधन हो गया है. उनके मौत के कारण की कोई जानकारी सामने नहीं आई है. उनके निधन के बाद रणवीर सिंह और सिद्धांत चतुर्वेदी ने इमोशनल पोस्ट करके उन्हें याद किया.
15. संजय गुप्ता की फिल्म में सहर बांबा-मिज़ान जाफरी
'पल पल दिल के पास' फेम एक्ट्रेस सहर बांबा संजय गुप्ता की अगली थ्रिलर फिल्म में नज़र आएंगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म में मिज़ान जाफरी और हर्षवर्धन राणे भी होंगे. सबकुछ ठीक रहा तो इसी साल के अंत तक ये फिल्म फ्लोर पर आ जाएगी.
16. KGF 2 और 'बीस्ट' का बिग बॉक्स ऑफिस क्लैश
तमिल स्टार विजय की फिल्म 'बीस्ट' की रिलीज़ डेट आ गई. ये मूवी 13 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है. वहीं 14 अप्रैल को यश की मच अवेटेड फिल्म KGF 2 को भी रिलीज़ किया जाना है. ऐसे में ये दोनों बिग स्टार की बिग बजट फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर बिग क्लैश होगा. अब ये वक्त बताएगा कि किस फिल्म को ऑडिएंस का अटेंशन ज़्यादा मिलता है.
तो ये थीं आज की बड़ी खबरें. आप चाहें तो इन खबरों को वीडियो फॉर्म में भी देख सकते हैं. इन्हें रोज़ाना हमारे यू-ट्यूब चैनल पर पब्लिश किया जाता है.