साल 2026 इंडियन सिनेमा के लिए बहुत बड़ा साबित होने वाला है. कतार में सिर्फ हिन्दी फिल्में ही नहीं हैं. बल्कि साउथ के भी कई दिग्गज नाम टक्कर लेने के लिए तैयार हैं. कौन-सी हैं ये साउथ इंडियन फिल्में जो अगले साल बॉक्स ऑफिस पर तूफान उठाएंगी, जानने के लिए पढ़ते जाइए-
साल 2026 में आने वाली वो धांसू साउथ इंडियन फिल्में जो मजमा लूट लेंगी!
KGF के बाद यश की फिल्म आ रही है. विजय जोसेफ की आखिरी फिल्म आने वाली है. कुलमिलाकर 2026 में बहुत कुछ होने वाला है.


#1. दी राजा साब
डायरेक्टर: मारुति
कास्ट: प्रभास, संजय दत्त, मालविका मोहनन
रिलीज़ डेट: 09 जनवरी 2026
एक हॉरर-कॉमेडी फिल्म. प्रभास का किरदार अपनी पुश्तैनी हवेली में लौटता है. वहां उसका सामना अपने दादा के भूत से होता है. संजय दत्त ने उसके दादा का रोल किया है. ये भूत प्रभास के किरदार की ज़िंदगी कैसे नर्क करता है, मेकर्स ने इसी पहलू से कॉमेडी और हॉरर, दोनों निकालने की कोशिश की है. ‘दी राजा साब’ साल 2026 की पहली सबसे मेजर रिलीज़ है.
#2. जन नायगन
डायरेक्टर: एच. विनोद
कास्ट: विजय जोसेफ, बॉबी देओल, पूजा हेगड़े
रिलीज़ डेट: 09 जनवरी 2026
तमिलनाडु में एक कल्चर रहा है. सिनेमा के स्टार्स जब बहुत बड़े हो जाते हैं तो पॉलिटिक्स का रुख करने लगते हैं. उनकी सिनेमा वाली छवि पॉलिटिकल करियर में बहुत मददगार भी साबित होती है. विजय जोसेफ भी कुछ ऐसा ही करने जा रहे हैं. ‘जन नायगन’ उनकी आखिरी फिल्म है. बताया जा रहा है कि ये एक सोशल ड्रामा होगी जहां विजय का किरदार भ्रष्ट सिस्टम से लड़ेगा. बॉबी देओल फिल्म के मेन विलेन हैं. हिन्दी में इस फिल्म को ‘जन नेता’ के टाइटल से रिलीज़ किया जा रहा है.
#3. टॉक्सिक
डायरेक्टर: गीतू मोहनदास
कास्ट: यश, कियारा आडवाणी, रुक्मिणी वसंत
रिलीज़ डेट: 19 मार्च 2026
KGF सीरीज़ के बाद यश की अगली फिल्म. यही वजह है कि वो फिल्म में एकदम घुसकर काम कर रहे हैं. कुछ जगह ये भी छपा कि ‘टॉक्सिक’ के कुछ बड़े सीक्वेंस खुद यश ने डायरेक्ट किए हैं. ये पहला मौका नहीं है जब यश किसी प्रोजेक्ट में इतना इन्वॉल्व होकर काम कर रहे हों. बताया जाता है कि KGF के वक्त उन्होंने कई हिन्दी डायलॉग भी खुद लिखे थे. ‘टॉक्सिक’ एक पीरियड ड्रामा है जहां एक ड्रग रैकेट की कहानी दिखाई जाएगी. मुमकिन है कि मेकर्स ने कुछ वास्तविक रेफ्रेन्स का भी इस्तेमाल किया है. हाल ही में फिल्म से कियारा आडवाणी का कैरेक्टर पोस्टर आया जहां उनका नाम नाडिया बताया गया. बता दें कि नाडिया बीते जमाने की एक नामी स्टंट आर्टिस्ट थीं. हो सकता है कि कियारा का किरदार उन पर आधारित हो. मगर अभी मेकर्स ने कुछ भी साफ नहीं किया है.
#4. द पैरेडाइस
डायरेक्टर: श्रीकांत ओडेला
कास्ट: नानी, सोनाली कुलकर्णी, राघव जुयाल
रिलीज़ डेट: 26 मार्च 2026
1980 के दशक में सेट कहानी. एक समुदाय है जो समय के उदय से जातिगत भेदभाव झेलता रहा है. उनके खून को पानी की तरह बहाया गया. जब अपना हक मांगा तो उन्हें कथित नीची जाति का बताकर बाहर फेंक दिया गया. इतिहास के पन्नों में उन्हें जगह नहीं मिली. लेकिन फिर ये सब बदलता है. उनके बीच से एक हीरो उठता है. बदलाव के लिए. बदले के लिए. एक ऐसी आग लगाता है जिससे सारी व्यवस्था राख हो जाएगी. नानी ने उस हीरो का रोल किया है. फिल्म के टीज़र से उनका बेहद ग्रिटी किस्म का लुक रिलीज़ किया गया था. मेकर्स का कहना है कि वो बहुत बड़े स्केल पर इस फिल्म को बना रहे हैं.
#5. पेद्दी
डायरेक्टर: बुची बाबू सना
कास्ट: राम चरण, जाह्नवी कपूर
रिलीज़ डेट: 27 मार्च 2026
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ‘पेद्दी’ की कहानी आंध्रप्रदेश के एक गांव में सेट होगी. 1980 का दशक है. राम चरण का किरदार दबंग किस्म का आदमी है. किसी के आगे झुकता नहीं. क्रिकेट का शौकीन है. किसी वजह से उसे अपने गांव वालों के हक के लिए खड़ा होना पड़ेगा. कुछ दिन पहले ‘पेद्दी’ के सेट से कुछ फोटोज़ वायरल हुईं. बताया गया कि राम चरण दिल्ली में शूट कर रहे हैं. मुमकिन है कि फिल्म में पॉलिटिकल ऐंगल भी हो सकता है जो उनके किरदार को दिल्ली लेकर आएगा. बाकी पूरी तस्वीर फिल्म आने पर ही साफ होगी.
#6. फौजी
डायरेक्टर: हनु राघवपुड़ी
कास्ट: प्रभास, मिथुन चक्रवती, इमानवी
रिलीज़ डेट: 14 अगस्त 2026
एक पीरियड ड्रामा फिल्म. बताया जा रहा है कि फिल्म में स्वतंत्रता संग्राम के समय की कहानी दिखाई जाएगी. प्रभास एक स्वतंत्रता सेनानी के रोल में नज़र आएंगे. कुछ जगह छपा कि उनके किरदार का नेताजी सुभाष चंद्र से भी कनेक्शन हो सकता है. दूसरी ओर मेकर्स ने महाभारत के एलिमेंट्स को भी कहानी में पिरोया है. फिल्म के डायरेक्टर हनु राघवपुड़ी ने एक हालिया इंटरव्यू में बताया कि वो ‘फौजी’ को दो पार्ट्स में रिलीज़ करेंगे. पहला पार्ट स्वतंत्रता दिवस वाले हफ्ते में आने वाला है.
#7. जय हनुमान
डायरेक्टर: प्रशांत वर्मा
कास्ट: ऋषभ शेट्टी
रिलीज़ डेट: अक्टूबर 2026
साल 2024 में आई ‘हनुमान’ से प्रशांत वर्मा सिनेमैटिक यूनिवर्स की नींव पड़ी. अब इस यूनिवर्स की अगली किश्त यानी ‘जय हनुमान’ आने वाली है. पहले कहा जा रहा था कि ये ‘हनुमान’ की प्रीक्वल होगी. मगर ऐसा नहीं होने वाला. ‘जय हनुमान’ की कहानी आज के समय में ही घटेगी. दिखाया जाएगा कि कैसे हनुमान जी ने भगवान राम को एक वचन दिया था, कि वो अज्ञातवास में रहेंगे. लेकिन अब कलियुग का प्रकोप बढ़ने लगता है. हनुमान जी उससे लड़ने के लिए अपने अज्ञातवायस से बाहर आते हैं. ऋषभ शेट्टी, हनुमान के रोल में नज़र आएंगे. पिंकविला को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने स्क्रिप्ट की जमकर तारीफ की. बताया कि वो इसे जल्द ही शुरू करने के लिए उत्साहित हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जनवरी 2026 में ‘जय हनुमान’ फ्लोर पर चली जाएगी.
#8. जेलर 2
डायरेक्टर: नेल्सन दिलीपकुमार
कास्ट: रजनीकांत, विद्या बालन, मोहनलाल
रिलीज़ डेट: 2026
रेडिट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर ‘जेलर 2’ की कहानी को लेकर अलग-अलग थ्योरीज़ चल रही हैं. एक थ्योरी के अनुसार रजनीकांत के किरदार की पत्नी और बेटी उसके खिलाफ हो जाती हैं, क्योंकि उसने अपने बेटे की हत्या कर दी. यहां से फिल्म को एक इमोशनल ड्रामा की शक्ल दी जाएगी. वहीं सेकंड हाफ में मेन विलेन सामने आएगा. फिल्म के इस हिस्से में मास एक्शन सीक्वेंसेज़ के लिए स्कोप है. उसके अलावा इस पार्ट में बहुत से कैमियोज़ भी होने वाले हैं.
वीडियो: रणबीर कपूर स्टारर रामायण में होगा यश का 15 मिनट का कैमियो, करेंगे रावण का रोल


















.webp)
.webp)
