टीम इंडिया के T20I ओपनर अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) इन दिनों विजय हजारे ट्रॉफी की तैयारी में जुटे हैं. वह पंजाब की कमान संभाल रहे हैं. 28 दिसंबर को हुए नेट सेशन के दौरान एक बार फिर उन्होंने ऐसा कारनामा किया है, जिसके बाद उनकी खूब चर्चा हो रही है. एक न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, अभिषेक ने नेट सत्र के दौरान महज एक घंटे के भीतर 45 छक्के जड़ दिए.
1 घंटे में 45 छक्के! विजय हजारे ट्रॉफी में उत्तराखंड की खबर लेने के लिए तैयार हैं अभिषेक
पंजाब के कप्तान Abhishek Sharma विजय हजारे ट्रॉफी की तैयारी में लगे हैं. 28 दिसंबर को नेट सेशन के दौरान उन्होंने मुश्किल पिच पर एक घंटे के भीतर 45 छक्के लगा दिए.


अभिषेक नेट सत्र के दौरान लगभग 10 मिनट बाद रुके. टीम के अपने साथी खिलाड़ी गौरव चौधरी की ओर मुड़े. उनसे पूछा, फील्डिंग क्या लगाई है? दरअसल, वह नेट सेशन के दौरान काल्पनिक फील्डर को ध्यान में रखकर शॉट लगाना चाहते थे. इस पर ऑफ स्पिनर चौधरी ने बताया, मिड ऑफ पर सिंगल बचाने के लिए एक फील्डर को रखा है. इसके बाद जो हुआ वह काफी रोमांचक था. अभिषेक ने चिरपरिचित अंदाज में बैट घुमाया और बॉल को मैदान के बाहर भेज दिया.
दुनिया के नंबर एक T20I बैटर ने लगभग एक घंटे बैटिंग की. इस दौरान उन्होंने जयपुर शहर की सीमा से थोड़ी दूर बने अनंतम क्रिकेट ग्राउंड पर कम से कम 45 छक्के लगाए. ये स्पेशल बैटिंग सेशन की तरह लग रहा था. क्योंकि इस दौरान अभिषेक सिर्फ स्पिनर्स का सामना करना चाहते थे. वो जिस पिच पर अभ्यास कर रहे थे, वहां बॉल थोड़ी फंस कर आ रही थी. ऐसे में ऑफ स्पिनर हो या लेग स्पिनर या फिर स्लो लेफ्ट आर्म बॉलर सबको मदद मिल रही थी. बॉल टर्न भी हो रही थी.
अभिषेक ने इसके लिए पिच पर हल्का रोलर भी चलवाया, लेकिन इससे मुश्किलें कम नहीं हुईं. नेट बॉलर्स की गेंदें उन्हें लगातार परेशान कर रही थीं. कुछ बॉल्स अप्रत्याशित रूप से ऊपर उठ रही थीं, जबकि कुछ खतरनाक तरीके से नीचे रह जा रही थीं. जब भी लेंथ थोड़ी छोटी होती तो अभिषेक को परेशानी होती. लेकिन, जिस तरह से वह अपने पैरों का इस्तेमाल कर रहे थे, वह देखने लायक था. बॉल पर बीट होने के बादवह पिच पर आगे बढ़ते और बैट से निशान पर टैप करते. फिर अपनी महारत दिखाते. छोटी लेंथ की बॉल पर वह आगे बढ़कर ऑफ स्पिन और गुगली के खिलाफ एक्स्ट्रा कवर के ऊपर से इनसाइड-आउट शॉट लगाते थे.
ये भी पढ़ें : 'भगवान वरदान देते तो...', कोहली को लेकर सिद्धू ने किया इमोशनल पोस्ट
कम से कम पांच बार बॉल पास की एक ऊंची रिहायशी इमारत के परिसर में गिरी. इनसाइड-आउट शॉट इतनी बार दोहराया गया कि टीम के मुख्य कोच संदीप शर्मा ने मजाक में कहा,
तू अपना शतक पूरा करने के लिए सिर्फ एक्स्ट्रा कवर के ऊपर ही छक्के मारना चाहता है.
गलत शॉट के लिए शॉर्ट एक्स्ट्रा कवर पर एक रेट फील्डिंग नेट लगाया गया था. वह एक बार उस जाल में फंस गए, लेकिन जल्दी ही सामंजस्य बैठाया और कुछ सीधे छक्के मारने का फैसला किया. जब अभिषेक ट्रेनिंग के लिए आए तो वह 5 केंद्रीय पिच में से एक पर प्रैक्टिस करना चाहते थे. ये सभी लाल मिट्टी की पिचें थीं. हालांकि, मैच की पिच तय नहीं हुई थी इसलिए BCCI के नियमों के अनुसार उन्हें वहां बैटिंग करने की इजाजत नहीं थी. इसके बाद उन्होंने लगभग 40 मिनट तक बॉलिंग प्रैक्टिस की. फिर हेड कोच और सहायक कोच उदय कौल के साथ बैटिंग के बारे में बातें करने लगे.
वर्ल्ड कप में अहम होंगे अभिषेकदुनिया के नंबर एक T20I बैटर ने खुद को आक्रमक क्रिकेट खेलने के लिए हर तरीके से तैयार किया है. ये टीम की सामूहिक सोच को भी दिखाता है. छक्के मारना उनके लिए स्वाभाविक लगता है. एक घंटे के नेट सत्र के दौरान वह 3-4 बार आउट हुए. हर बार डिफेंस करते हुए. जब वो अटैक करते हमेशा नियंत्रण में ही नज़र आ रहे थे. इस साल उन्होंने T20I में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. टीम यही उम्मीद करेगी कि अगले साल T20 वर्ल्ड कप में भी अपनी इस फॉर्म को जारी रखने में सफल रहें.
वीडियो: भारत में सूर्यवंशी, तो पड़ोसी देश पाकिस्तान में अभिषेक शर्मा हुए सबसे ज्यादा सर्च













.webp)
.webp)





.webp)