The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Navjot Singh Sidhu pens down emotional post for Virat Kohli wishes his comeback in Test Cricket

'भगवान वरदान देते तो...', कोहली को लेकर सिद्धू ने किया इमोशनल पोस्ट

भारतीय बैटर Virat Kohli इन दिनों टॉप फॉर्म में हैं. साउथ अफ्रीका के ख‍िलाफ उन्होंने 3 मैचों में दो सेंचुरी और एक हाफ सेंचुरी लगाई. अब उन्हें लेकर पूर्व क्रिकेटर Navjot Singh Sidhu ने इमोशनल पोस्ट किया है.

Advertisement
Virat Kohli, Navjot Singh Sidhu, Test Cricket
विराट कोहली को लेकर नवजोत सिंह सिद्धू ने किया इमोशनल पोस्ट. (फोटो-PTI)
pic
सुकांत सौरभ
28 दिसंबर 2025 (Published: 07:27 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

विराट कोहली (Virat Kohli) वनडे में शानदार फॉर्म में हैं. हाल ही में खत्म हुई साउथ अफ्रीका सीरीज में उन्होंने दो सेंचुरी और एक हाफ सेेंचुरी लगाई थी. इसके बाद विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के शुरुआती दो मैच में भी वो टॉप फॉर्म में नज़र आए. उन्होंने दिल्ली के लिए पहले मैच में शतक जमाया, फिर दूसरे मुकाबले में 77 रनों की पारी खेली. उन्हें अब न्यूजीलैंड के ख‍िलाफ 11 जनवरी से शुरू हो रही ODI सीरीज में खेलना है.

हालांकि, इस साल जिस एक चीज की क्रिकेट जगत में सबसे ज्यादा चर्चा हुई वो है कोहली का टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट. खुद कोहली मानते हैं कि उन्होंने सही फैसला किया है. लेकिन, फैन्स से लेकर कई क्रिकेट एक्स्पर्ट्स तक का मानना है कि कोहली को अभी टेस्ट क्रिकेट को अलविदा नहीं कहना चाहिए था. अब इस फेहरिस्त में नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) का भी नाम जुड़ गया है. सिद्धू चाहते हैं कोहली टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का फैसला वापस ले लें. लेकिन, खुद कोहली ये कह चुके हैं कि अब वो सिर्फ एक फॉर्मेट ही खेलते रहना चाहते हैं.

विराट ने इस साल मई में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की. उनके इस फैसले ने सबको चौंका दिया. भारतीय टीम में भी उनकी कमी खलती नज़र आती है. हाल ही में टीम इंडिया को घर पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 0-2 से शर्मनाक हार झेलनी पड़ी. इसके बाद फैन्स और कुछ क्रिकेट विशेषज्ञों ने विराट कोहली से वापस टेस्ट क्रिकेट में लौटने की गुजारिश की थी. लेकिन, कोहली ने स्पष्ट कहा कि वो अब एक ही फॉर्मेट में भारत के लिए खेलते रहना चाहते हैं.

सिद्धू ने कोहली को लेकर क्या लिखा?

पूर्व भारतीय क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिये अपने इमोशन का इजहार किया. उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि कोहली टेस्ट क्रिकेट में लौटे. सिद्धू ने नए साल के लिए भगवान से ये विश भी मांगी. उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा,

अगर भगवान मुझे एक वरदान देते, तो मैं कहता कि कोहली को संन्यास से वापस लाकर टेस्ट क्रिकेट खिलाओ. 1.5 बिलियन की आबादी वाले देश के लिए इससे ज्यादा खुशी और उत्साह की बात और क्या हो सकती है. उनकी फिटनेस 20 साल के लड़के जैसी है. वो खुद 24 कैरेट गोल्ड के समान हैं.

विराट पहले ही कर चुके हैं मना

हालांकि, कोहली खुद इस संभावना को खारिज कर चुके हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ रांची वनडे में शतक बनाने के बाद उन्होंने कहा था,

यह हमेशा ऐसा ही रहेगा. मैं अब सिर्फ एक फॉर्मेट खेलता रहना चाहता हूं.  

वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) की मौजूदा साइकिल में भारत को अगली टेस्ट सीरीज अगस्त 2026 में खेलनी है. उन्हें इसके लिए श्रीलंका का दौरा करना है. वहां दो मैचों की सीरीज खेलने के बाद अक्टूबर में टीम न्यूजीलैंड का दौरा करेगी. उन्हें न्यूजीलैंड के ख‍िलाफ भी दो मैचों की सीरीज खेलनी है. वहीं, साइकिल का अंत ऑस्ट्रेलिया के भारत दौरे के साथ होगा. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में 2027 जनवरी-फरवरी में भारत को 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है.  

टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली भारत के सबसे सफल कप्तानों में से एक रहे हैं. बतौर कप्तान उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीती. उनकी अगुवाई में भारतीय टीम घर पर सिर्फ दो मैच हारी. ओवरऑल रिकॉर्ड की बात करें तो, कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम ने 40 टेस्ट मैच जीते. 17 मैचों में टीम को हार मिली और 11 मुकाबले ड्रॉ रहे.

वीडियो: VHT के दूसरे मैच में रोहित शर्मा पहली बॉल पर आउट, विराट कोहली का क्या हुआ?

Advertisement

Advertisement

()