The Lallantop

अभिषेक का एक और तूफानी अर्धशतक, अपने गुरु को भी छोड़ दिया पीछे

अभिषेक शर्मा ने बांग्लादेश के खिलाफ सुपर-4 के मुकाबले में 37 गेंदों में 75 रन बनाए. इस पारी में छह चौके और पांच छक्के लगाए. इसके साथ ही कई रिकॉर्ड अपने नाम किए.

Advertisement
post-main-image
अभिषेक शर्मा ने एशिया कप में 200 से ज्यादा रन बना लिए हैं. (Photo-PTI)

अभिषेक शर्मा ने एशिया कप (Asia Cup) में एक बार फिर अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से फैंस का मनोरंजन किया. बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने अपने चिर परिचित अंदाज में शुरुआत की. हर गेंद पर अटैक किया और टीम को तेज शुरुआत दिलाई. अभिषेक ने 37 गेंदों में 75 रन बनाए. इस पारी में छह चौके और पांच छक्के लगाए.  अभिषेक शतक की ओर बढ़ते दिख रहे थे लेकिन रिशाद हुसैन के तेज थ्रो से वह रन आउट गए. इससे उनकी उम्मीदों पर पानी फिर गया. वो शतक से तो चूक गए लेकिन इस दौरान उन्होंने कुछ बड़े रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिए.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
अभिषेक बने सिक्सर किंग

अभिषेक अब टी20 फॉर्मेट में एशिया कप में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी हैं. उन्होंने पांच मैचों में 248 रन बनाए जिसमें 17 छक्के लगाए हैं. उन्होंने अफगानिस्तान के रमानुल्लाह गुरबाज को पीछे छोड़ा. गुरबाज ने 8 मैचों में 15 छक्के लगाए हैं. वहीं तीसरे नंबर पर हैं बाबर हायत, उन्होंने भी 8 मैचों में 14 छक्के लगाए हैं.

अभिषेक के पास रिजवान को पीछे करने का मौका

अभिषेक ने बांग्लादेश के खिलाफ अपनी पारी के साथ  इस टूर्नामेंट में 200 का आंकड़ा भी पार किया. विराट कोहली के बाद वो केवल दूसरे ऐसे भारतीय हैं, जिन्होंने एक एशिया कप (टी20 फॉर्मेट) में 200 से ज्यादा रन बनाए हैं. वहीं कुल मिलाकर वो तीसरे स्थान पर हैं. अभिषेक के पास एक एशिया कप में सबसे ज्यादा रन बनाने का भी मौका है. ये रिकॉर्ड फिलहाल पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान के नाम हैं जिन्होंने 2022 में 281 रन बनाए थे.

Advertisement

यह भी पढ़ें- प्रसिद्ध कृष्णा के सर पर लगी बॉल, खबर टीम इंडिया के लिए चिंता बढ़ाने वाली है! 

युवराज सिंह को भी छोड़ा पीछे

अभिषेक शर्मा ने इसके साथ ही अपने मेंटॉर युवराज सिंह को पीछे छोड़ दिया. बांग्लादेश के खिलाफ उनका अर्धशतक पांचवां ऐसा टी20 अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक है जिसके लिए अभिषेक ने 25 से कम गेंदे ली हैं. उनके मेंटॉर युवराज सिंह ने चार बार ऐसा किया है. इस लिस्ट में सबसे ऊपर हैं भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव. उन्होंने सात बार ऐसा किया है. 

वीडियो: WI के खिलाफ टेस्ट सीरीज नहीं खेलेंगे श्रेयस अय्यर

Advertisement

Advertisement