टीम इंडिया के ओपनर अभिषेक शर्मा ने इतिहास रच दिया. वह एक कैलेंडर ईयर में 100 छक्के लगाने वाले पहले इंडियन बैटर बन गए. उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सर्विसेज के खिलाफ पंजाब के लिए खेलते हुए ये रिकॉर्ड अपने नाम किया. हैदराबाद में हुए मुकाबले में उन्हें ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया. उन्होंने पहले बल्ले के साथ 34 बॉल्स में तेजतर्रार 62 रन जोड़े. इसके बाद दो विकेट भी अपने नाम किए. इससे, पंजाब ने ये मुकाबला 73 रनों से जीत लिया.
अभिषेक शर्मा ने रचा इतिहास, रोहित, विराट, धोनी और युवराज भी नहीं कर सके थे ये कारनामा
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के दौरान Abhishek Sharma ने इतिहास रच दिया. वह पहले भारतीय बन गए जिन्होंने एक कैलेेंडर ईयर में 100 छक्के लगा दिए. उन्होंने पिछले साल 87 छक्का लगाने के अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ दिया.
.webp?width=360)

अभिषेक ने टूर्नामेंट में अपनी फॉर्म जारी रखते हुए 62 रन की दमदार पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 8 चौके और 3 छक्के लगाए. इस दौरान उन्होंने 100 छक्के जड़ने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया. वो ये कारनामा करने वाले पहले इंडियन प्लेयर हैं. अब उनके इस कैलेंडर ईयर में 101 छक्के हो गए हैं. इस दौरान उन्होंने महज 36 पारियां खेली हैं. शर्मा ने इसी के साथ एक कैलेंडर ईयर में 1499 रन जोड़ लिए. इस दौरान उनका औसत 42.82 और स्ट्राइक रेट 204.22 का रहा. अभिषेक ने अब तक इस साल 9 फिफ्टी और 3 सेंचुरी लगा दी है.
ये भी पढ़ें : 'फिर मोटा हो जाऊंगा...' रोहित का विराट के साथ ये वीडियो देख मजा आ जाएगा
अभिषेक ने इससे पहले, बंगाल के खिलाफ 32 बॉल्स में सेंचुरी लगाई थी. इस दौरान उन्होंने 7 चौके और 11 छक्के लगाए थे. शर्मा ने इसके बाद अपनी पारी को आगे बढ़ाते हुए 52 बॉल्स पर 148 रन बना दिए थे. इस दौरान उन्होंने कुल 8 चौके और 16 छक्के लगाए थे. उनकी इस पारी के दम पर पंजाब ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 310 रन बना दिए थे, जो सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के इतिहास में सबसे हाईएस्ट टोटल है.
25 साल के अभिषेक मौजूदा टूर्नामेंट के तीसरे हाईएस्ट रन स्कोरर हैं. अब तक उन्होंने 6 पारियों में 304 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 50.66 और स्ट्राइकर रेट 249.18 का रहा है. सीरीज में अब तक अभिषेक ने एक शतक और दो अर्धशतक लगाए हैं. अभिषेक 920 रेटिंग पॉइंट्स के साथ T20I में दुनिया के नंबर वन बैटर हैं. अब 9 दिसंबर से वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली 5 मैचों की सीरीज में फिर दिखाई देंगे.
वीडियो: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे T20 में अभिषेक शर्मा की धुआंधार बैटिंग ने इन्हें बना लिया अपना मुरीद


















