'फिर मोटा हो जाऊंगा...' रोहित का विराट के साथ ये वीडियो देख मजा आ जाएगा
टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को वनडे सीरीज में 2-1 से हरा दिया. इस सीरीज जीत के हीरो रहे Virat Kohli और Rohit Sharma. दोनों ने मिलकर साउथ अफ्रीका के खिलाफ ODI सीरीज में 448 रन बनाए.

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी से पहले अपनी फिटनेस पर काफी काम किया है. चैंपियंस ट्रॉफी के बाद रोहित शर्मा के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए थे. इसमें वह फिजिकली काफी अनफिट दिख रहे थे. लेकिन, जैसे-जैसे टीम में वापसी के दिन नज़दीक आते गए, उन्होंने खूब मेहनत की. बैटिंग के साथ-साथ उन्होंने अपनी फिटनेस पर भी बहुत ध्यान दिया.
ऑस्ट्रेलिया में जब वह 8 महीने बाद उतरे तो सभी ये देखकर हैरान थे कि उन्होंने 10 किलो वजन कम कर लिया था. अब उनका पूरा फोकस 2027 वनडे वर्ल्ड कप पर है. इसके लिए रोहित अपनी फिटनेस पर भी खूब ध्यान रख रहे हैं. उनकी भूख अब टीम में बने रहने के लिए साफ नज़र आ रही है. यही कारण है कि पहले ऑस्ट्रेलिया और अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने शानदार बैटिंग की है. ऑस्ट्रेलिया में सिर्फ तीसरे वनडे में हाफ सेंचुरी लगाने वाले विराट कोहली (Virat Kohli) भी साउथ अफ्रीका के खिलाफ टॉप फॉर्म में नज़र आए. दोनों ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन वनडे में 448 रन बना दिए.
वीडियो में क्या दिखा?विशाखापत्तनम में हुए तीसरे वनडे में टीम इंडिया ने 9 विकेट से जीत दर्ज की. इसी के साथ टीम ने सीरीज भी 2-1 से अपने नाम कर ली. इस जीत के बाद, टीम ने होटल में केक काटकर जश्न मनाया. प्लेयर ऑफ द सीरीज विराट कोहली को केक काटने के लिए कहा गया. लेकिन, उन्होंने यह मौका तीसरे वनडे में पहली सेंचुरी लगाने वाले यशस्वी जायसवाल को दे दिया.
जायसवाल ने खुशी-खुशी केक काटा. इस दौरान कोहली भी जश्न मनाते दिखे. जायसवाल के कहने पर कोहली ने केक का बहुत ही छोटा सा टुकड़ा खाया. इसके बाद उन्होंने रोहित शर्मा को केक ऑफर किया. लेकिन, रोहित ने इस पर बड़ा मजेदार जवाब दिया. बाइट लेने की बजाय रोहित बोले, “नहीं खाले, मोटा हो जाऊंगा वापस.”
ये भी पढ़ें : वनडे सीरीज जीतने के बाद बदले गंभीर के तेवर, कोच बदलने की सलाह देने वाले को सुना दिया
8 महीने बाद वापसी रही है शानदारऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले रोहित शर्मा से कप्तानी ले ली गई थी. लेकिन, इसके बावजूद टीम में बने रहने की उनकी भूख दोनों ही ODI सीरीज में दिखाई दी. लगभग 8 महीने बाद ब्लू जर्सी में वापसी करते हुए रोहित ने ऑस्ट्रेलिया में 202 रन बनाए. इस दौरान उनका औसत भी 101 का रहा. इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुना गया. अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी रोहित का बल्ला खूब चला है. उन्होंने तीन में से दो मैचों में हाफ सेंचुरी लगाई.
साथ ही रोहित ने रांची में पहले ODI में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया. इसके बाद, विशाखापत्तनम में 27 रन बनाते भारत के लिए 20,000 इंटरनेशनल रन बनाने वाले एलीट क्लब में भी शामिल हो गए. उनसे पहले ये कारनामा अब तक सिर्फ 3 प्लेयर्स ने ही किया है. इनमें सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और विराट कोहली ही शामिल हैं. अब रोहित और विराट अगले महीने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में नज़र आएंगे.
वीडियो: रोहित-विराट के लिए बीसीसीआई ने गंभीर और अगरकर के साथ की मीटिंग?

.webp?width=60)

