The Lallantop

एशिया कप फाइनल से पहले सूर्या को लेकर उठे सवाल, पूर्व क्रिकेटर बोले- 'दुबई में स्ट्रगल...'

टीम इंडिया ने सुपर-4 के आखिरी मुकाबले में श्रीलंका को मात दी. हालांकि इस मुकाबले में टीम इंडिया की कुछ खामियां भी सामने आई हैं. जिसमें एक सूर्यकुमार यादव की खराब फॉर्म भी है. इसको लेकर पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने सवाल उठाए हैं.

Advertisement
post-main-image
लगातार खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं कप्तान सूर्यकुमार (फोटो: PTI)

टीम इंडिया एशिया कप 2025 के फाइनल की तैयारियों में जुटी हुई है. टीम ने सुपर-4 के आखिरी मुकाबले में श्रीलंका को मात दी. इंडियन टीम ने इस मुकाबले को सुपर ओवर में जीता. हालांकि इस मुकाबले में टीम इंडिया की कुछ खामियां भी सामने आई हैं. जिसमें एक सूर्यकुमार यादव की खराब फॉर्म भी है. इसको लेकर पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने सवाल उठाए हैं.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

चोपड़ा के मुताबिक दुबई में सूर्या के आंकड़े अच्छे नहीं हैं, इस वजह से उन्हें ज्यादा स्ट्रगल करना पड़ सकता है. उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा,

सूर्यकुमार यादव का फॉर्म चिंता की वजह है या नहीं, ये बड़ा सवाल है. और अब तक हमें इसका जवाब नहीं मिला है क्योंकि इस साल उन्होंने जितने T20I खेले हैं उसमें उनका औसत सिर्फ 12 का रहा है. उनका स्ट्राइक रेट भी 100 से बस थोड़ा ऊपर है. श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में भी वही हाल रहा.

Advertisement

चोपड़ा ने आगे कहा,

समस्या ये है कि दुबई में उनके आंकड़े अच्छे नहीं हैं. चाहे वहां खेले गए IPL की बात करें या फिर टॉप टीमों के खिलाफ उनके प्रदर्शन की, दुबई में उनके नंबर उतने अच्छे नहीं रहे हैं. जो कि चिंता वाली बात है. अच्छी बात यह है कि उनके बल्ले से मौजूदा एशिया कप में जो एकमात्र अच्छी इनिंग निकली, वो पाकिस्तान के सामने आई थी. तब वो मैच फिनिश करके लौटे थे. उसके बाद से उनसे रन नहीं बने और उसके पहले भी रन नहीं बन रहे थे.

ये भी पढ़ें: रन आउट होने के बाद भी शनाका को अंपायर ने क्यों नहीं भेजा पवेलियन? नियम जान लीजिए

Advertisement

चोपड़ा ने साथ ही कहा,

सूर्या के लिए हालांकि IPL 2025 अच्छा रहा था. अब सवाल है कि आईपीएल क्यों अच्छा रहा? दरअसल, दुबई में जो अब पिच बन रही हैं, थोड़ी सी स्लो हैं. ऐसी पिच पर सूर्या को दिक्कत होती है. बल्ले पर अच्छी तरह से गेंद नहीं आती है. बहुत सारे शॉट मैन्युफैक्चर करने पड़ते हैं और ताकत जेनरेट करनी पड़ती है. लेकिन जब सूर्या मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल खेलते हैं तो उतनी दिक्कत नहीं आती.

बात सूर्या की करें तो श्रीलंका के खिलाफ मैच में भी उनका बल्ला खामोश रहा था. उन्होंने 13 गेंद पर 12 रन ही बनाए थे. ओवरऑल एशिया कप में भी उनका फॉर्म कुछ ऐसा ही रहा है. छह मैच की पांच पारियों में सूर्या ने 23.66 के औसत से महज 71 रन बनाए हैं. जिसमें पाकिस्तान के खिलाफ ग्रुप में खेली गई नाबाद 47 रनों की पारी भी शामिल है. अब फैन्स को उम्मीद है कि सूर्या फाइनल मुकाबले में अपनी फॉर्म में वापस लौट जाएंगे.

वीडियो: एशिया कप के दौरान श्रीलंका के इस खिलाड़ी के पिता का निधन हो गया, कोच सनत जयसूर्या ने ऐसे बढ़ाया हौसला

Advertisement