The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • India beat sri lanka controversy on dashun shanaka run out asia cup

रन आउट होने के बाद भी शनाका को अंपायर ने क्यों नहीं भेजा पवेलियन? नियम जान लीजिए

28 सितंबर को होने वाले एशिया कप फाइनल से पहले श्रीलंका के खिलाफ जीत के लिए टीम इंडिया को काफी मशक्कत करनी पड़ी. मैच इतना रोमांचक रहा कि इसका नतीजा सुपर ओवर में निकला. जिसमें टीम इंडिया ने बाजी मारी.

Advertisement
Dasun Shanaka, IND vs SL, Asia cup
शनाका को अंपायर ने रन आउट होने के बाद भी नहीं भेजा था पवेलियन (फोटो: X)
pic
रविराज भारद्वाज
27 सितंबर 2025 (Updated: 27 सितंबर 2025, 11:57 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

टीम इंडिया को सुपर-4 के आखिरी मुकाबले में श्रीलंका (IND vs SL) ने जबरदस्त टक्कर दी. 28 सितंबर को होने वाले फाइनल से पहले श्रीलंका के खिलाफ जीत के लिए टीम इंडिया को काफी मशक्कत करनी पड़ी. मैच इतना रोमांचक रहा कि इसका नतीजा सुपर ओवर में निकला. जिसमें टीम इंडिया ने बाजी मारी.

हालांकि, सुपर ओवर में एक बवाल भी हुआ. अर्शदीप सिंह जब चौथी गेंद डाल रहे थे, उस दौरान गेंद शनाका के बैट से काफी क्लोज गई. टीम इंडिया की अपील के बाद अंपायर ने बैटर को आउट दे दिया. इस बीच संजू सैमसन ने रन आउट भी कर दिया. लेकिन शनाका ने कैच को लेकर रिव्यू लिया. थर्ड अंपायर ने रिप्ले देखने के बाद उन्हें नॉट आउट करार दिया. ऐसे में शनाका आउट होने से बच गए. लेकिन टीम इंडिया ने फिर रन आउट को लेकर अंपायर से पूछा तो उनकी तरफ से नियम का हवाला दिया गया. नियम के मुताबिक बॉलर के पास वाले अंपायर का जो पहला फैसला होता है, वही मान्य होता है. ऐसे में शनाका आउट नहीं हुए.

डेड बॉल पर उठे सवाल

वहीं इस मैच में एक और बवाल हुआ. जब वरुण चक्रवर्ती की एक गेंद को अंपायर ने डेड बॉल करार दिया. दरअसल ये वाकया हुआ श्रीलंकन पारी के 10वें ओवर में. जो कि वरुण चक्रवर्ती डाल रहे थे. वरुण चक्रवर्ती ने ओवर की तीसरी गेंद डाली, जिस पर निशंका ने लॉन्ग ऑन की तरफ करारा शॉट लगाया. लेकिन गेंद सीधे बाउंड्री के पास खड़े अक्षर पटेल के हाथों में चली गई. लेकिन अक्षर यहां फंबल कर गए. गेंद उनके हाथ से छिटककर सीधा बाउंड्री से बाहर चली गई. अक्षर इससे पहले कि ज्यादा निराश होते, उनकी नजर फील्ड अंपायर Izatullah Safi की तरफ चली गई. जिन्होंने गेंद डाले जाने टाइम ही इसे डेड करार दिया था.

अब ये हुआ क्यों? दरअसल, अभिषेक शर्मा तीसरी गेंद फेंके जाने से पहले मैदान से बाहर जा रहे थे. लेकिन जब गेंद डिलिवर हुई, उस वक्त तक वो मैदान से बाहर नहीं गए थे और गेंद डालने से पहले ही अंपायर ने ये नोटिस कर लिया. अंपायर साफी का फैसला बिल्कुल सही था और अक्षर को एक बड़ी राहत मिल गई.

मैच की बात करें तो टीम इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए 5 विकेट खोकर 202 रन बनाए. अभिषेक ने 61 और तिलक वर्मा ने 49 रनों की पारी खेली. जवाब में पथुम निसंका के बेहतरीन शतक की बदौलत श्रीलंका की टीम जीत के करीब पहुंच गई. हालांकि निर्धारित 20 ओवर के बाद श्रीलंका भी 202 ही बना सकी. ऐसे में मैच का नतीजा सुपर ओवर में निकला. अर्शदीप सिंह के ओवर में श्रीलंका 2 रन ही बना सकी. और टीम इंडिया ने सुपर ओवर की पहली गेंद पर तीन रन बनाकर जीत हासिल कर ली.

वीडियो: एशिया कप के मुकाबले में पाकिस्तान ने श्रीलंका को दी मात, फाइनल की उम्मीदें कायम

Advertisement

Advertisement

()