The Lallantop

क्रिकेट के किस फॉर्मेट को बोरिंग बताकर साल में दो बार IPL करा पाएगा BCCI?

पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा को लगता है कि साल में दो IPL संभव हैं.

Advertisement
post-main-image
आकाश चोपड़ा और जोस बटलर. फोटो: PTI/Twitter

क्या दो देशों के बीच की T20I या वनडे सीरीज़ को पूरी तरह से खत्म किया जा सकता है? यानी अगर इंडिया vs साउथ अफ्रीका, इंडिया vs इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया vs इंग्लैंड. ऐसी तमाम देशों की कोई भी T20I या वनडे सीरीज़ ना खेली जाए तो? T20I और वनडे मैच सिर्फ विश्वकप में ही हों. T20 मुकाबले IPL, BBL, T20 Blast जैसी लीग्स में ही खेले जाएं तो? ऐसी तमाम चर्चाएं चल रही हैं.

Advertisement

पहले टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने ऐसा कमेंट किया. और अब उसके बाद आकाश चोपड़ा ने भी इस पर अपनी राय रखी है. आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि आने वाले समय में IPL साल में दो बार होगा. भले ही इसे आने में थोड़ा वक्त लगे. लेकिन ये देर-सवेर आएगा ज़रूर. आकाश चोपड़ा ने कहा,

'साल में दो IPL होने ही हैं. हो सकता है वो अभी नहीं होंगे लेकिन बाद में होंगे. हो सकता है ये इन पांच सालों में ना हो लेकिन अगले पांच साल में हो जाएगा. 100% ये होना ही है.'

Advertisement

उन्होंने आगे कहा,

'एक IPL 90 दिन का होगा और दूसरा IPL थोड़ा छोटा होगा. जिसे एक महीने में ही खत्म कर दिया जाएगा. छोटे IPL में सभी टीम्स एक दूसरे के खिलाफ एक-एक मुकाबला ही खेलेंगी. ऐसा भी हो सकता है कि चैम्पियंस लीग अंदाज़ में इसमें भी विदेशी लीग्स की बेस्ट टीम्स खेलने आएं. जैसे BBL की बेस्ट टीम, CPL की बेस्ट टीम ऐसे ही.'

आकाश ने इसके लिए मार्किट को भी ज़िम्मेदार बताया. उन्होंने कहा,

Advertisement

'ये मार्केट के दबाव के चलते होगा. जब IPL शुरु हुआ था, तो ये कैसे चलेगा किसी को नहीं पता था. उसके बाद आठ टीम से 10 टीम का हुआ. पहले 60 मैच का टूर्नामेंट काफी बड़ा लगता था. लेकिन अब 74 मुकाबले हो गए. दो साल के बाद 94 मुकाबले भी हो जाएंगे.'

आकाश चोपड़ा ने ये रास्ता भी बताया कि कैसे साल में दो टूर्नामेंट करवाए जा सकते हैं. उन्होंने कहा,

'बहुत सारी T20 लीग्स होती हैं. उन्हें हर देश करवाएगा ही. ICC के बहुत सारे इवेंट्स होते हैं. जैसे वनडे विश्वकप, वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप. ऐसे में द्विपक्षीय सीरीज़ की जगह इस पर विचार किया जा सकता है. क्योंकि वनडे सीरीज़ सबसे ज़्यादा बोरिंग कॉन्टेस्ट होता है.'

IPL 2022 में पहली बार क्रिकेट फैंस ने आठ की जगह 10 टीम्स वाला टूर्नामेंट देखा. इस सीज़न हमने मेगा ऑक्शन भी देखा, बदली हुई टीम्स देखी. अब देखना होगा कि क्या सच में IPL हमें बदले हुए तरीके से देखने को मिलेगा या ये बस बातें हैं.

क्रिकेट को फुटबॉल के रास्ते पर ले जाना चाहते हैं कोच शास्त्री

Advertisement