इस साल अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन होना है. इस टूर्नामेंट को लेकर भारतीय टीम में जोर-शोर से तैयारियों में जुट गई है. अभी से ही इस बात को लेकर माथापच्ची की जा रही है कि किस खिलाड़ी को T20 विश्व कप के लिए टीम में शामिल किया जाना चाहिए और किसे नहीं. इस मसले पर एक्सपर्ट्स अपनी- अपनी राय रख रहे हैं.
अब पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने भी इस मामले पर कुछ कहा है. गावस्कर ने इस मेगा टूर्नामेंट के लिए हर्षल पटेल को टीम का 'ट्रंप कार्ड' बताया है. पटेल ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ T20 सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन किया था. जिसके बाद गावस्कर ने इस खिलाड़ी की जमकर सराहना की है.
सुनील गावस्कर ने बता दिया T20 वर्ल्ड कप में कौन रहेगा इंडिया का 'ट्रंप कार्ड'
पिछले कुछ समय से इस खिलाड़ी का प्रदर्शन शानदार रहा है.

सनी पाजी के मुताबिक हर्षल पटेल को निश्चित रूप से टीम का हिस्सा होना चाहिए. स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए गावस्कर ने कहा,
‘T20 वर्ल्ड कप में हर्षल ट्रंप कार्ड साबित हो सकते हैं. आपके पास भुवनेश्वर, शमी और बुमराह भी हैं. एक कप्तान के लिए यह काफी अच्छा है कि वो हर्षल जैसे खिलाड़ी पर निर्भर हो. हर्षल प्लेइंग-XI में जगह बना सकते हैं. वह पावरप्ले में भी गेंदबाजी कर सकता है, जहां गेंदबाज अब गति में बदलाव करना चाहते हैं. तो हां, उन्हें निश्चित रूप से टीम का हिस्सा होना चाहिए.’
हर्षल पटेल ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन किया था. हर्षल पांच मैच की इस T20 सीरीज में भारतीय टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे. उन्होंने पांच मुकाबलों में सात विकेट हासिल किए थे. हर्षल पटेल अब आयरलैंड के खिलाफ 26 और 28 जून को होने वाली दो मैच की T20 सीरीज में हिस्सा लेंगे. जहां वो तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति में भुवनेश्वर कुमार के साथ भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई करेंगे. वहीं IPL 2022 में भी हर्षल का प्रदर्शन शानदार रहा था. हर्षल ने 15 मुकाबलों में कुल 19 विकेट हासिल किए. इस दौरान उनका औसत 21.58 और इकॉनमी 7.66 की रही थी.
शेन वॉटसन की वो पारियां जिन्हें शायद ही कोई भूल सकता है