The Lallantop

नर्मदा किनारे पेशाब करने पर IAS अफसर ने युवक को थप्पड़ जड़ा था, अब मामला कलेक्टर तक जा पहुंचा है

Narsinghpur IAS slapping Video: कथा-पूजन कराने वाले पंडित ने जिला पंचायत सीईओ पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि सीईओ ने उनके साथ गाली-गलौज की और उन्हें रेत में गाड़ देने जैसी धमकी भी दी. पीड़ित पुजारी के मुताबिक उनसे दंड बैठक भी लगवाया गया और मौके पर मौजूद एक अन्य युवक के साथ मारपीट की गई.

Advertisement
post-main-image
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. (Photo: ITG)

मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले में नर्मदा नदी के किनारे एक युवक के पेशाब करने पर विवाद हो गया. गुस्साए IAS अधिकारी ने एक युवक को थप्पड़ जड़ दिए. वहीं कथित तौर पर एक पुजारी के साथ भी बदतमीजी की. IAS पर आरोप है कि उन्होंने पुजारी को रेत में गाड़ देने की धमकी दी और उनसे उठक-बैठक भी करवाई. अब पुजारी अपनी शिकायत लेकर कलेक्टर और एसपी के पास पहुंचे हैं.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

आजतक से जुड़े अनुज ममार के इनपुट के मुताबिक घटना नरसिंहपुर जिले के बरमान रेत घाट की है. यहां पर पिछले कुछ महीने से जिला पंचायत सीईओ गजेन्द्र नागेश नर्मदा तट की स्वच्छता और अनुशासन को लेकर अभियान चला रहे हैं. शनिवार को वह इसी का निरीक्षण करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने देखा कि एक युवक नर्मदा नदी के किनारे खुले में पेशाब कर रहा था. यह देखकर वह नाराज हो गए. इसके बाद उन्होंने युवक को अपने पास बुलाया और कथित तौर पर उसे थप्पड़ जड़ दिया.

पुजारी ने लगाए आरोप

आरोप है कि पंचायत सीईओ के साथ मौजूद पुलिसकर्मी ने भी युवक को थप्पड़ मारे. इसके बाद सीईओ ने पास बैठे एक पुजारी को बुलाया और उन्हें भी फटकार लगाई कि क्या नर्मदा जी में पेशाब करने आते हो. इस पर पुजारी कहते हैं कि साहब यहां कोई व्यवस्था नहीं है, और कहां जाएं. किसी ने पूरी घटना का वीडियो भी बना लिया, जो कि अब वायरल हो रहा है. घटना के बाद कथा-पूजन कराने वाले पंडित कैलाश चंद्र मिश्रा ने जिला पंचायत सीईओ पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि सीईओ ने उनके साथ गाली-गलौज की और उन्हें रेत में गाड़ देने जैसी धमकी भी दी. पीड़ित पुजारी के मुताबिक उनसे दंड बैठक भी लगवाया गया और मौके पर मौजूद एक अन्य युवक के साथ मारपीट की गई. उनका कहना है कि इस घटना से उनकी धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें- 'मुंह में मू** दूंगी', जाम में फंसी महिला दरोगा ने कार वाले को दी धमकी

कलेक्टर-एसपी के पास की शिकायत 

इसके बाद सोमवार, 29 दिसंबर को पंडित कैलाश चंद्र मिश्रा अपनी शिकायत लेकर कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक के कार्यालय पहुंचे. मामले के सामने आने के बाद जिले के पुजारी और ब्राह्मण समाज में भी आक्रोश देखने को मिला. समाज के लोगों ने जिला पंचायत सीईओ के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. वहीं स्थानीय युवक, जिसके साथ मारपीट का आरोप है, ने कहा है कि वह अपनी दुकान चलाता है. तट के पीछे पेशाब करने गया था. उसी समय सीईओ वहां पहुंचे और नाराज हो गए. फिलहाल युवक की ओर से थाने में कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है.

Advertisement

वीडियो: भाजपा विधायक के बेटे पर पुजारी को पिटने के आरोप लगे, मामला बढ़ा तो माफी मांगी

Advertisement