The Lallantop
Logo

सेहत: अगर पैर में दिखे ऐसी गांठ तो हो सकता है कैंसर का खतरा

क्या ये गाँठे किसी जानलेवा बीमारी की ओर इशारा करती हैं या कहीं के ये कैंसर तो नहीं?

कई लोगों के पैरों पर खासकर घुटनों के नीचे अपने आप ही गांठ बन जाती है. दिखने में लाल रंग की इन गांठों को सिर्फ छूने भर से ही भयानक दर्द उठता है. यही नहीं कुछ लोगों को तो बुखार भी आ जाता है. लेकिन ये गांठे बनती क्यों है. इसके पीछे कारण क्या है? क्या ये गाँठे किसी जानलेवा बीमारी की ओर इशारा करती हैं या कहीं के ये कैंसर तो नहीं? आज के इस एपिसोड इन सभी सवालों के जवाब जानेगें डॉक्टर से.