वीडियो में दिख रहा है जो प्रसाद जम्भाले नाम के इंसान ने अपने लिंक्डिन पर अपनी मां के बारे में पोस्ट शेयर किया है. जिस में उन्होंने बताया है कि कैसे उनकी मां ने 53 साल की उम्र में दसवीं पास की है. और दसवीं पास करने में उन्हें इतना टाइम कैसे लगा. उनकी मां ने घर में सब से छुपा कर ये काम किया. आज भी ऐसे कई काम हैं जो हमारे घर कि महिलाएं करना चाहती हैं, लेकिन परिजनों के सपोर्ट न मिलने से वे वो काम नहीं कर पाती. कई बार वो अपने इच्छाओं को जाहिर ही नहीं कर पाती हैं. म्याऊं में जानिए पांच ऐसी बातें जो आप घर पर रहके अपनी मां के साथ कर सकते है. जिससे वो भी आगे बढ़े. देखिए वीडियो.
म्याऊं: ये 5 चीज़ें आपको अपनी मां के साथ ज़रूर साझा करनी चाहिए
महिलाओं को सशक्त और प्रेरित करने के लिए हम क्या कर सकते हैं?
Advertisement
Advertisement
Advertisement