The Lallantop
Logo

क्या होती है पॉलीएमरी, जिसमें दो से अधिक लोग एक दूसरे से प्रेम करते हैं

इसमें व्यक्ति एक से अधिक पार्टनर्स से शादी करता है.

Poly एक ग्रीक शब्द है. इसका मतलब  होता है एक से अधिक. Amor एक लैटिन शब्द है. जिसका अर्थ होता है प्रेम. यानी एक समय में एक से अधिक व्यक्ति से प्रेम करना, सभी इन्वॉल्व हुए लोगों की सहमति के साथ, Polyamory कहलाता है. ये Polygamy से अलग है. पॉलीगैमी में व्यक्ति एक से अधिक पार्टनर्स से शादी करता है. जैसे एक व्यक्ति का तीन महिलाओं से शादी करना. Polyamory में शादी आवश्यक नहीं है. जैसे ‘कुछ कुछ होता है’ में अगर अंजलि, अमन और राहुल बिना शादी किए एक दूसरे के साथ रहने का निर्णय लेते तो वो पॉलीएमरस रिलेशनशिप में कहलाते. देखिए वीडियो.