The Lallantop

झारखंड: 'अश्लील फिल्में दिखाईं, छेड़छाड़ की', 7 नाबालिग छात्राओं की शिकायत पर प्रिंसिपल अरेस्ट

नाबालिग छात्राओं को बहला-फुसलाकर रूम में बुलाता अश्लील फिल्म दिखाता था प्रिंसिपल, कपड़े उतार करता था गंदा काम

Advertisement
post-main-image
प्रिंसिपल को पॉस्को एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है (सांकेतिक फोटो-आजतक)

झारखंड का चाईबासा. यहां तारा पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल पर सात नाबालिग छात्राओं ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. आरोप है कि प्रिंसिपल नाबालिग छात्राओं को अश्लील फिल्म दिखाकर उनके साथ छेड़छाड़ करता था. पुलिस ने पीड़िताओं का बयान दर्ज कर प्रिंसिपल को पॉस्को एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया है. 

Advertisement
परिजनों की शिकायत पर कार्रवाई

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नाबालिग छात्राओं के परिजनों ने इस मामले में FIR दर्ज कराई. शिकायत में आरोप लगाया गया कि प्रिंसिपल नागेन्द्र दत्ता छात्राओं को बहला-फुसलाकर अपने कमरे में ले जाता था और फिर जबरन अश्लील फिल्में दिखाता था. इसी दौरान छात्राओं के कपड़े खोलकर छेड़छाड़ भी करता था. प्रिंसिपल के डर की वजह से छात्राओं ने ये बात किसी को नहीं बताई.  

रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रिंसिपल नागेन्द्र दत्ता स्कूल के साथ-साथ एक ह़ॉस्टल भी चलाता था. पीड़ित छात्राएं इसी हॉस्टल में रही हैं. गर्मियों की छुट्टी में जब परिजन छात्राओं को लेने आए, तो प्रिंसिपल ने यह कहकर उन्हें नहीं जाने दिया कि वो गर्मी की छुट्टी में हॉस्टल में रहकर और ज्यादा पढ़ाई करेंगी. हालांकि, एक छात्रा को उसके माता-पिता घर ले गए और उसी ने सबसे पहले आपबीती बताई. जिसके बाद परिजन FIR दर्ज कराने के लिए गोईलकेरा पुलिस स्टेशन पहुंचे. हालांकि, FIR नहीं दर्ज की गई. बाद में मामला SP तक पहुंचा, तो प्रिंसिपल के खिलाफ FIR दर्ज की गई. 

Advertisement

FIR दर्ज होने के बाद पुलिस जब प्रिंसिपल को गिरफ्तार करने आई, तो वहां मौजूद सात नाबालिग के छात्राओं ने हिम्मत कर प्रिंसिपल के खिलाफ बयान दर्ज कराए. बाद में इन छात्राओं के परिजनों ने आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. सभी पीड़िताओं ने यौन शोषण का लगभग एक जैसा पैटर्न ही पुलिस को बताया. पुलिस का कहना है कि इस मामले की आगे की जांच जारी है. 
 

Advertisement
Advertisement