26 नवंबर के दिन हरियाणा के पानीपत में सड़क किनारे झाड़ियों में एक लड़की की लाश मिली. लाश की बरामदगी दिल्ली पुलिस ने की. लड़की भी दिल्ली की रहने वाली थी. नाम नैंसी शर्मा, उम्र 20 साल. इस साल मार्च में ही शादी हुई थी. पुलिस हत्या के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों में उसका पति साहिल चोपड़ा और उसके दो साथी शामिल हैं.
30 लाख दहेज के लिए 20 साल की पत्नी को गोली मारी, लाश 15 दिन तक झाड़ियों में सड़ती रही
ये 'गलती' न करते तो मायके वालों को कभी पता ही न चलता.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, नैंसी 11 नवंबर से लापता थी. उसके पिता संजय शर्मा उसे फोन लगा रहे थे, लेकिन फोन स्विच ऑफ आ रहा था. 26 नवंबर को संजय ने दिल्ली पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने फोन कॉल के रिकॉर्ड छान मारे और साहिल तक पहुंची. कड़ी पूछताछ की, तो साहिल ने हत्या करने की बात कुबूल कर ली. बताया कि शादी के बाद लगातार ही नैंसी से उसकी लड़ाई हो रही थी. इन लड़ाइयों से तंग आकर उसने 11 नवंबर के दिन नैंसी के सिर पर गोली मारकर हत्या कर दी.

नैंसी अपने पति और ससुराल वालों के साथ. फोटो- संवाददाता तन्सीम हैदर.
साहिल अपने पिता का कार डीलरशिप का बिजनेस संभालता है. उसके अंडर काम करने वाले दो लोगों ने- शुभम और बादल ने भी उसका साथ दिया था. पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस फिर साहिल को पानीपत के डडलाना गांव लेकर गई. क्योंकि यहीं पर नैंसी के शव को ठिकाने लगाया गया था. उसका शव सड़क किनारे घनी झाड़ियों में मिला. बहुत बुरी तरह से सड़ चुका था. पानीपत के सिविल अस्पताल में शव का पोस्ट मार्टम हुआ. पता लगा कि मौत सिर पर गोली लगने की वजह से ही हुई थी. पुलिस का कहना है कि जिस बंदूक से नैंसी को गोली मारी गई थी, वो उसी की थी. अवैध तरीके से उसके पास थी.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, करीब दो साल पहले नैंसी और साहिल की मुलाकात हुई थी. एक फंक्शन में. दोस्ती हुई और दोनों एक-दूसरे से प्यार करने लगे. शादी करने का फैसला किया. नैंसी के घरवाले इसके खिलाफ थे. इसलिए उसने पैरेंट्स की मर्जी के खिलाफ जाकर मार्च में साहिल से शादी कर ली. साहिल के घरवालों ने ही दोनों की शादी करवाई थी. शादी के पहले भी दोनों करीब तीन महीने तक लिव-इन में रहे थे.

नैंसी एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी में काम करती थी. फोटो- संवाददाता तन्सीम हैदर.
इंडियन एक्सप्रेस से हुई बातचीत में संजय शर्मा ने बताया कि साहिल के घरवालों ने काफी शानदार तरीके से शादी करवाई थी. लेकिन नैंसी के पैरेंट्स को इनवाइट नहीं किया गया था. शादी के बाद नैंसी अपने पैरेंट्स से मिलने आती रहती थी. कई बार उसने शिकायत की थी कि साहिल और उसके घरवाले उसे परेशान कर रहे हैं. उससे दहेज मांग रहे हैं. कह रहे हैं कि 20-30 लाख रुपए वो अपने पैरेंट्स से दिलवाए, जिससे साहिल नया बिजनेस शुरू कर सके.
दिवाली के दो दिन पहले संजय ने आखिरी बात नैंसी से बात की थी. 11 नवंबर के बाद से उसका फोन स्विच ऑफ आने लगा. साहिल को भी कॉल नहीं लग पा रहा था. इसलिए फिर उन्होंने साहिल के घरवालों और रिश्तेदारों से बात की. हर बार उन्हें अलग-अलग बातें कहकर टरका दिया जाता था.
एक बार तो कहा कि दोनों घर से पैसे लेकर भाग गए. एक बार कहा गया कि कहीं घूमने गए हैं. एक बार कहा गया कि दोनों फ्रांस में हैं. बस फ्रांस जाने वाली बात पर संजय को शक हो गया. क्योंकि नैंसी के पास तो पासपोर्ट था ही नहीं. उसके बाद फिर संजय ने पुलिस से शिकायत की. अपनी शिकायत में उन्होंने साहिल और उसके घरवालों के ऊपर नैंसी की हत्या के आरोप तो लगाए ही. साथ ही दहेज प्रताड़ना के भी आरोप लगाए हैं.
वीडियो देखें: