बारिश के मौसम में कानों में इन्फेक्शन होना बहुत आम समस्या है. दरअसल इस मौसम में नमी बहुत बढ़ जाती है. इससे कान में इंफेक्शन होने के चांस भी बढ़ जाते हैं. इस मौसम में फंगल इंफेक्शन खूब होता है. लोगों को कान में खुजली होती है. इस खुजली को दूर करने के लिए वो इयर बड्स का इस्तेमाल करते हैं. फिर इससे भी कान में इंफेक्शन हो सकता है. ऐसे में सेहत के इस एपिसोड में डॉक्टर से जानिए कि बारिश के मौसम में कानों में इन्फेक्शन क्यों होता है? इस मौसम में डॉक्टर इयर ड्रॉप डालने से क्यों मना करते हैं? और, कानों की हेल्थ बनाए रखने के लिए डॉक्टर के टिप्स क्या हैं? साथ ही दो चीज़ें और जानेंगे. पहला, बैठे-बैठे दिल तेज़ धड़कता है? वजह प्यार नहीं ये है! दूसरा, बारिश में हड्डियों, जोड़ों के दर्द से परेशान? ये चीज़ें खाएं. वीडियो देखें
सेहतः बारिश में कानों में इन्फेक्शन का खतरा ज़्यादा, डॉक्टर से जानिए बचें कैसे?
Monsoon Season में नमी बढ़ने से कानों में इन्फेक्शन होने के चांस भी बढ़ जाते हैं.
Advertisement
Advertisement
Advertisement