24-25 बरस की एक मैक्सिकन लड़की, जिसे अंग्रेजी नहीं आती, एक दिन अमेरिका के लॉस एंजिल्स पहुंचती है. हॉलीवुड की हीरोइन बनने. साल 1991 में. वो लड़की तब मैक्सिको की फेमस टीवी एक्ट्रेस होती है, लेकिन हॉलीवुड में उसे कोई नहीं जानता. एक्टिंग क्लास जॉइन करती है. ऑडिशन देने की कोशिश करती है. 'कोशिश' इसलिए, क्योंकि लैटिन अमेरिका वालों को तब ऑडिशन देने का मौका भी बहुत मुश्किल से मिलता था. केवल और केवल माइग्रेंट वर्कर्स समझा जाता था. उस लड़की से बार-बार कहा गया,
हॉलीवुड की सबसे 'सेक्सी' कहलाने वाली एक्ट्रेस ने बताया, 'हुनर छोड़ शरीर ताकते थे'
डायरेक्टर्स जोर देते थे कि वो एक बेवकूफ़ लड़की बनी रहें, ताकि पुरुषों को आकर्षित कर सकें.

'यहां लैटिनियों के लिए कोई रोल नहीं है. तुम क्या रोल करना चाहती हो? 'डोमेस्टिक हेल्पर' का? तुम मैक्सिको में स्टार हो, वहां वापस क्यों नहीं चली जाती? तुम लैटिन हो, कभी लीड रोल नहीं मिलेगा.'
इन बातों का लड़की पर उल्टा असर हुआ. वो मैक्सिको वापस नहीं गई. हॉलीवुड में जमी रही. आज वो लड़की हॉलीवुड के बड़े एक्टर्स में गिनी जाती है. नाम है सलमा हायेक. अब 53 बरस की हो चुकी हैं.

सलमा हायेक मैक्सिकन टीवी सीरियल 'टेरेसा' में, टेरेसा के रोल में. 1989 में ये सीरियल आया था. सलमा रातोंरात फेमस हो गई थीं. फोटो- वीडियो स्क्रीनशॉट
लेकिन सलमा की बात हो क्यों रही है?
क्योंकि उन्होंने अमेरिकी फिल्म इंडस्ट्री की बड़ी सच्चाई सामने रखी है. बताया कि कैसे एक लड़की के कैरेक्टर को फिल्म में बेवकूफ दिखाने की कोशिश होती रही है. बीते दिनों सलमा ने 'टोटल फिल्म' मैगज़ीन को एक इंटरव्यू दिया, जिसमें कहा,
'बदकिस्मती से, मुझे मेरे एक्टिंग करियर में वो मौके कम ही मिले, जिनमें मैं उन सारी चीज़ों का इस्तेमाल कर पाती, जिन्हें मैंने एक्टिंग क्लास में सीखा था. मेरा कई ऐसे डायरेक्टर्स से सामना हुआ है, जिन्होंने मुझे कहा कि मैं 'सुनने में बेवकूफ लगूं और तेज़ी से बोलूं'.'
ये बात सलमा ने पहले भी एक इंटरव्यू में कही थी. 2003 में. क्यों कहा था, ये जानने के लिए थोड़ा पीछे चलते हैं.
मैक्सिको में सलमा बिग स्टार थीं, लेकिन टीवी की. 1991 के दौरान वहां फिल्म इंडस्ट्री नहीं थी और सलमा फिल्में करना चाहती थीं, इसी वजह से अमेरिका आना पड़ा. वहां पहुंचने के बाद उन्होंने दो साल तक अंग्रेजी सीखी, बोलने भी लगीं. लेकिन एक्सेंट (लहजे) में मैक्सिकन टच बना रहा. इस वजह से फिल्में भी कम मिलती. छोटी-मोटी एक-दो फिल्में जैसे-तैसे मिलीं. फिर 1995 में एक बड़ा ब्रेक मिला. फिल्म 'डेस्पेराडो' में लीड रोल.

सलमा हायेक फिल्म 'डेस्पेराडो' के एक सीन में. इसमें उनके साथ एंटोनियो बान्देरस दिख रहे हैं. फोटो क्रेडिट- फिल्म का पोस्टर.
इसमें सलमा ने अपने को-एक्टर एंटोनियो बान्देरस के साथ सेक्स सीन दिया, जिसकी काफी चर्चा हुई. उसके बाद सलमा की इमेज एक सेक्सी और बॉम्बशेल (आकर्षित करने वाली औरत) की हो गई. 1997 में उनकी एक और फिल्म आई- 'फूल्स इन रश'. इसमें सलमा ने प्रेगनेंट लड़की का रोल किया. इस फिल्म के बाद भी लोग उन्हें सेक्सी औरत ही कहते रहे. वो कैसी एक्टिंग कर रही हैं, इस पर किसी का फोकस नहीं था, केवल उनके शरीर की बनावट लोगों की नज़र में रही.
सलमा शारीरिक बनावट श्वेत अमेरिकन्स की तरह नहीं थी. इसलिए उनका शरीर तमाम 'कलर्ड' महिलाओं की तरह चर्चा में रहा. जिसे अंग्रेजी में 'एग्ज़ॉटिक' कहते हैं. यानी कोई विदेशी चीज जो बढ़ी ख़ास हो.

सलमा एक्टर मैथ्यू पेरी के साथ 'फूल्स रश इन' के पोस्टर में. रोमांटिक कॉमेडी फिल्म थी. 1997 में आई थी.
सलमा अपनी 'सेक्सी महिला' की इमेज को बदलना चाहती थीं. चाहती थीं कि लोग उनके काम के लिए उन्हें याद करें. फिर 2002 में उनकी 'फ्रिडा' फिल्म आई. मैक्सिकन आर्टिस्ट फ्रिडा काहलो की बायोपिक. सलमा लीड रोल में थीं. फिल्म को ऑस्कर अवॉर्ड में छह नॉमिनेशन मिले. सलमा को बेस्ट एक्ट्रेस के लिए नॉमिनेट किया गया. फिल्म सफल रही. इसके बाद उनकी सेक्सी औरत वाली इमेज बदली तो नहीं, लेकिन एक शानदार एक्ट्रेस होने का सर्टिफिकेट मिला.

'फ्रिडा काहलो' की बायोपिक में सलमा. फ्रिडा मैक्सिकन आर्टिस्ट थीं. 'फ्रिडा' फिल्म रिलीज़ तो 2002 में हुई थी, लेकिन सलमा ने इसे बनाने का काम आठ साल पहले ही शुरू कर दिया था.
फिर सलमा ने टॉक शो होस्ट ओपरा विनफ्रे को एक इंटरव्यू दिया. वहां उन्होंने बताया कि डायरेक्टर्स उनसे कहते थे कि वो बेवकूफों जैसा बर्ताव करें. सलमा ने कहा था,
'मेरी इमेज सेक्सी और आकर्षित करने वाली औरत की हो गई थी. मुझे इसी तरह के रोल मिल रहे थे. लोग मुझसे कह रहे थे कि ऐसे ही काम होगा. इसलिए मुझे भी इसका हिस्सा बनना पड़ा. एक डायरेक्टर ने तो मुझसे कहा 'मैं तुम्हें बेवकूफों की तरह बातें करते हुए और तेज़ी से बोलते हुए सुनना चाहता हूं'. उसे लगा कि किसी लड़की का बेवकूफ होना मज़ेदार होता है. फिर मैंने ठान लिया कि अब सबकुछ बदलना है. उसके बाद जब भी कोई डायरेक्टर मुझे स्क्रिप्ट देता और राय मांगता. मैं कहती कि 'काफी ज्यादा दिक्कत है स्क्रिप्ट में'. वो कन्फ्यूज़ हो जाते. क्योंकि वो लोग मुझसे ऐसी अपेक्षा नहीं रखते थे.'

सलमा ने 2003 में ओपरा विनफ्रे को इंटरव्यू दिया था. 'फ्रिडा' के कामयाब होने के बाद. यहां उन्होंने बताया था कि किस तरह उनके मैक्सिकन होने की वजह से उन्हें हॉलीवुड में काम नहीं दिया जाता था.
बेवकूफों की तरह बर्ताव करने के लिए उस एक्ट्रेस को बोला गया, जो नस्लभेद का सामना करने के बाद भी हॉलीवुड से भागी नहीं. जो फिल्म में औरत के किरदार को मजबूत दिखाने के लिए डायरेक्टर तक से बहस करने से नहीं डरी. स्क्रिप्ट तक में बदलाव कर लेती. साल 2017 में सलमा ने एक इंटरव्यू में कहा था,
'औरतों के लिए मजबूत रोल बहुत कम लिखे जाते हैं. महिला दर्शकों के देखने के लिए बहुत कम कंटेंट क्रिएट होता है. मैं चाहती हूं कि मैं ऐसे रोल करूं, जिसमें औरत के किरदार को मजबूती के साथ पेश किया जाए. मैंने कई फिल्मों में डायरेक्टर्स से कहकर अपने किरदार को मजबूत कराने की कोशिश की है. सेवेजेस (Savages)फिल्म में मैंने निगेटिव रोल किया था, उसकी स्क्रिप्ट मैंने काफी हद तक रीराइट की थी.'

सलमा तीन दशक से एक्टिंग की फिल्ड में हैं. अब वो डायरेक्शन करना चाहती हैं. (फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम salmahayek)
मीटू में भी खुलकर बोला
सलमा ने मीटू मूवमेंट को भी सपोर्ट किया था. हॉलीवुड के बड़े प्रोड्यूसर हार्वी वाइन्सटाइन के ऊपर बहुत सी एक्ट्रेस ने यौन शोषण के आरोप लगाए हैं. इनमें सलमा भी शामिल हैं. 2017 में उन्होंने बताया था कि 'फ्रिडा' फिल्म की शूटिंग के दौरान हार्वी ने उन्हें काफी परेशान किया था. उनसे साथ नहाने, मालिश करने, नहाते हुए देखने, सेक्स करने, फिल्म में एक महिला के साथ न्यूड सीन देने का दवाब डाला था. सलमा ने जब इन सबके लिए मना किया, तो हार्वी ने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी थी. इन सारे आरोपों के बाद हार्वी ने सलमा से माफी मांगी, उन्होंने माफी दे दी.
अभी क्या कर रही हैं?
सुपरहीरो बन रही हैं. मार्वल यूनिवर्स की इस साल एक फिल्म आ रही है- 'दी इटर्नल्स'. हॉलीवुड के कई बड़े एक्टर्स इसका हिस्सा हैं. सलमा भी. वो 'अजाक' के रोल में हैं. वो कहती हैं कि हमेशा से एक सुपरहीरो का रोल करना चाहती थीं.
वीडियो देखें: कोरोना वायरस से लड़ने में इन सात देशों की महिला नेताओं की दउरा भर-भर तारीफ हो रही है