The Lallantop
Logo

Leonardo da Vinci की world-famous ‘Mona Lisa’ painting पर सूप किसने फेंका?

इस पेंटिंग की पूरी दुनिया फैन है. लेकिन कुछ दिनों से सोशल मीडिया में एक ऐसा वीडियो वायरल है जिसमें कुछ लोग मोना लिसा की इस मशहूर पेंटिंग पर कुछ फेंकते नज़र आ रहे हैं.

Advertisement

स्कूल में हम सब ने लियोनार्डो दा विंची की मास्टरपीस पेंटिंग मोना लिसा के बारे में जरूर पढ़ा था. इस पेंटिंग की पूरी दुनिया फैन है. लेकिन कुछ दिनों से सोशल मीडिया में एक ऐसा वीडियो वायरल है जिसमें कुछ लोग मोना लिसा की इस मशहूर पेंटिंग पर कुछ फेंकते नज़र आ रहे हैं.

Advertisement

वीडियो फ्रांस की राजधानी पेरिस के लूव्र म्यूजियम (Louvre Museum) का है. वायरल विडियो में दिख रहा है  कि पहले तो विजिटर्स की लाइन से निकलकर दो लड़कियां पेंटिंग की तरफ बढ़ती हैं. उनके हाथ में सूप का ग्लास है. उस सूप को वो मोना लिसा की तरफ फेंक देती हैं. सूप फेंकने के बाद वो लकड़ी की एक बाउंड्री को क्रॉस करती हैं, जिसे सिक्योरिटी की वजह से लगाया गया है. फिर पेंटिंग के ठीक आगे खड़ी होकर दोनों लड़कियां नारेबाजी करने लगती हैं. 
 

Advertisement
Advertisement