The Lallantop
Logo

G20 आए चीन के डेलिगेशन के बैग में ऐसा क्या था जिसे लेकर मारपीट तक हो गई!

दिल्ली के एक 5 स्टार होटल में सिक्योरिटी टीम के साथ कथित तौर पर मारपीट हो गई.

Advertisement

G20 समिट (G20 Summit) में शामिल होने आए चीन के प्रतिनिधियों के बैग्स को लेकर विवाद हो गया. इसे लेकर दिल्ली के एक 5 स्टार होटल में सिक्योरिटी टीम के साथ कथित तौर पर मारपीट भी हो गई. इस होटल में G20 समिट के लिए आया चीन का प्रतिनिधिमंडल रूका हुआ था. इनमें से एक सदस्य के पास एक अजीब सा बैग था. उसका आकार सामान्य बैग्स की तुलना में काफी अलग था. देखें वीडियो. 

Advertisement

Advertisement
Advertisement