अनुष्का शर्मा की फोटो पर बवाल करने वालों, पहले जान तो लो कि वो गईं क्यों थीं
न जाना, न समझा, बस ट्रोल कर डाला.
Advertisement
8 अगस्त को बीसीसीआई ने एक फोटो डाली थी. टीम इंडिया के सभी प्लेयर इसमें थे. ये तस्वीर थी एक दावत की. दावत दी थी लंदन में इंडियन हाई कमिश्नर ने. अपने घर पर. फिर भी इस तस्वीर पर बवाल हुआ. सबने पूछा कि इस तस्वीर में अनुष्का कर क्या रही हैं. आपके मन में भी ये सवाल है तो ये वीडियो देखिए. हम बताएंगे. और साथ में ये भी कि क्यों अनुष्का और विराट को टारगेट करना हर तरह से गलत था.
Advertisement
Advertisement