The Lallantop
Logo

पहली बार SP बने IPS अमित बुधानिया ने ऐसा काम किया कि पूरे देश में चर्चा हो गई,महिला आयोग ने की तारीफ

दरअसल वीडियो में कुछ लोग एक महिला का नग्न कर उसे घुमा रहे थे. वीडियो मिलते ही IPS जांच में जुट जाते हैं.साइबर सेल से कॉन्टैक्ट कर उन्हें वीडियो कहां का है पता लगाने के लिए कहते हैं. पुष्टी होती है की वीडियो प्रतापगढ़ का ही है.

Advertisement

2018 बैच के IPS अमित कुमार. इस वक्त वो राजस्थान के प्रतापगढ़ में कार्यरत हैं. राजस्थान वाला प्रतापगढ़ मध्यप्रदेश की सीमा के पास पड़ता है. 1 सितंबर की रात अमित को एक फोन कॉल आता है. फोन करने वाला उन्हें एक वीडियो भेजता है और बताता है कि ये वीडियो आपके क्षेत्र का है. वीडियो देख कर अमित कुमार चौंक जाते हैं. वीडियो काफी विभत्स्य था. दरअसल वीडियो में कुछ लोग एक महिला का नग्न कर उसे घुमा रहे थे. वीडियो मिलते ही IPS जांच में जुट जाते हैं. साइबर सेल से कॉन्टैक्ट कर उन्हें वीडियो कहां का है पता लगाने के लिए कहते हैं. पुष्टी होती है की वीडियो प्रतापगढ़ का ही है. फिर IPS ने क्या किया जानने के लिए देखें वीडियो. 

Advertisement

Advertisement
Advertisement