क्या है 'वर्चुअल किडनैपिंग,' जिसके शिकार ऑस्ट्रेलिया में पढ़ने वाले चीनी स्टूडेंट हो रहे हैं?
जनवरी 2020 से अब तक आठ ऐसे मामलों की पुष्टि हो चुकी है
Advertisement
'दी लल्लनटॉप' के इंटरनैशनल न्यूज़ बुलेटिन 'दुनियादारी' में आज आपको सुनाएंगे एक ख़ास तरह की किडनैपिंग के मामले. ऐसी किडनैपिंग्स, जहां किडनैपर किसी का अपहरण करने की जहमत नहीं उठाता. जिसका अपहरण होना होता है, वो ख़ुद ही अपने को किडनैप कर लेता है. किडनैप हुआ इंसान ख़ुद ही अपने को रस्सी से बांधता है. फिर ख़ुद ही अपना विडियो बनाकर किडनैपर के सुपुर्द कर देता है.
Advertisement
Advertisement