सिग्नल ऐप की नींव डालने वाले ब्रायन ऐक्टन ने ऐप की पॉपुलैरिटी, इसकी कमाई और आगे के प्लान के बारे में NDTV से बात की है. ब्रायन वॉट्सऐप के को-फाउन्डर भी हैं जिन्होंने 2014 में वॉट्सऐप को फ़ेसबुक के हाथ बेचा और फ़िर 2017 में फ़ेसबुक से मनमुटाव के चलते कंपनी छोड़ दी. देखिए वीडियो.
सिग्नल के फ़ाउंडर ने बताया कि इस मैसेजिंग ऐप के पास पइसे कहां से आते हैं!
ब्रायन ऐक्टन ने साल 2017 में वॉट्सऐप छोड़ और 2018 में सिग्नल की नींव रखी.
Advertisement
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement