The Lallantop
Logo

मास्टरक्लास: राजस्थान सरकार के नए बिल के विरोध में क्यों उतरे डॉक्टर?

राइट टू हेल्थ बिल क्या है?

Advertisement

21 मार्च 2023. राजस्थान की विधानसभा से एक बिल पास हुआ. बिल का नाम है- राइट टू हेल्थ.  यानी स्वास्थ्य का अधिकार. बिल विधानसभा से पास हुआ तो शुरू हो गया बवाल. राजस्थान में डॉक्टर्स हड़ताल पर चले गए. काम बंद कर दिया. सड़कों पर विरोध-प्रदर्शन होने लगा. अस्पतालों के बाहर मरीजों की लाइन लग गई. डॉक्टर ये बिल वापस लेने की मांग करने लगे. तो हमने सोचा कि क्यों ना आज मास्टरक्लास में राजस्थान सरकार के इसी नए बिल के बारे में बात की जाए. क्या है इस बिल की खास बात? क्यों पड़ी इस बिल की जरूरत और क्यों हो रहा है राजस्थान सरकार के राइट टू हेल्थ बिल का विरोध? इन सब सवालों के जवाब तलाशेंगे आज मास्टरक्लास में. 

Advertisement

Advertisement
Advertisement