The Lallantop
Logo

समलैंगिकता को ‘ठीक’ करने के नाम पर चलने वाली ये 'कन्वर्जन थेरेपी' क्या है?

इसे एक इलाज बताकर बेचा जाता है.

Advertisement
21 साल की अंजना हरीश उर्फ़ चिन्नू सुल्फिकर. गोवा में मृत पाई गई. थालासरी के ब्रेनन कॉलेज में पढ़ती थी. ‘द न्यूज मिनट’ में छपी रिपोर्ट के अनुसार, उसकी मौत को अप्राकृतिक मौत के तहत दर्ज किया गया. मौत से पहले उसने अपने फेसबुक पर वीडियो डाले. अपने दोस्तों को बताया. कि उसके साथ उसके परिवार वाले बहुत बुरा व्यवहार कर रहे थे. वजह? वो बाइसेक्शुअल थी. यानी उसे लड़के और लड़कियां, दोनों अच्छे लगते थे. रोमैंटिकली. फिजिकली. पूरी खबर देखें वीडियो में.  

Advertisement
Advertisement
Advertisement