सोशल मीडिया पर एक विदेशी महिला के साथ बदसलूकी का वीडियो खूब वायरल हो रहा है (Japanese Woman Harrased Holi Video Viral). ये वीडियो होली के दौरान का है. इसमें एक महिला को कुछ बदमाश लड़के घेर कर रंग लगा रहे हैं. वीडियो में दिख रहा है कि एक शख्स ने पीड़िता के सिर पर अंडा फोड़ा. बाकी लड़के उसे घेर कर खड़े हैं और महिला वहां से जाने की कोशिश कर रही है. खबर है कि वीडियो दिल्ली के पहाड़गंज इलाके का है. इस मामले में पुलिस ने तीन लड़कों को पकड़ा है.
जापानी महिला से बदतमीज़ी करने वाले पकड़े गए, पुलिस ने वीडियो पर क्या बताया?
वीडियो की पूरी कहानी सामने आई है.